प्यारे विद्यार्थियों एवं अध्यापकों आपको इस पोस्ट में ऑटोमोबाइल से संबंधित तकनीकी टर्म दी गयी हैं जो आपके लेवल 2 के कोर्स में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी |
यह उनके लिए भी लाभकारी हैं जो Polytechnic या बी.टेक करने जा रहे हैं और आगे उन्हें इंटरव्यू के लिए रेडी होना है | ये टर्म ऑटोमोबाइल के ज्ञान का मुख्य आधार हैं | आईये इससे सीख कर अभ्यास करें और इसे याद करके अपने ज्ञान को तरो ताज़ा करें |
Engine Technical Terms !!!
HP-Horse Power
TDC-Top Dead Centre
यह पिस्टन की वह ऊपरी से ऊपरी अवस्था है जिससे पिस्टन और अधिक ऊपर न जा सके |
BDC-Bottom Dead Centre
यह पिस्टन की वह निचली से निचली अवस्था है जिससे और अधिक नीचे पिस्टन न जा सके |
Bore
इंजन के अंदर के व्यास को बोर कहते हैं |
Stroke
पिस्टन द्वारा TDC से BDC तक या BDC से TDC तक एक चक्कर में तय की गयी दूरी को स्ट्रोक कहते हैं |
0 Comments