How to prepare for final exams/ परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानिये विस्तार से




आज कल सभी बच्चे एक उलझन में होते हैं fail की कगार पर बैठा बच्चा पास होने की उम्मीद में , 50 प्रतिशत लेने वाला 70 की उम्मीद में और 70 प्रतिशत लेने वाला 80 की, 85 वाला 90 की तो 90 वाला 95 की , लेकिन इन दिनों बच्चे पर स्कूल वर्क, कोचिंग वर्क का अलग से एग्जाम का बोझ ऐसा दिमाग पर स्ट्रेस आ जाता है कि वह एग्जाम के लिए हल्के मन से रणनीति नहीं बना पाता इस विषय को लेकर सभी प्यारे बच्चों के लिये प्रोत्साहन एवम मार्गदर्शन हेतु एक वीडियो सेशन तैयार किया है जिसे सभी अध्यापकों को अपने विद्यार्थियों को एवम अभिभावकों को अपने बच्चों को 2 से 3 बार कम से कम अवश्य दिखाएं एवम इसमें बताए गए टिप्स का पालन करें , यह मेरा अनुभव है कि आपको अवश्य ही इच्छित परिणाम मिलेंगे , सभी विद्यार्थियों को प्री बोर्ड एवम वार्षिक परीक्षाओं की मंगलकामनाओं के साथ हाजिर हैं आपके बीच एक प्रोत्साहन एवम मार्गदर्शन हेतु एक वीडियो सेशन उम्मीद है आपके विद्यार्थियों का मन परिवर्तित करने एवम उन्हें मन चाहा परिणाम प्राप्त करने में काफी सहायता करेगी , कृपया अंत तक देखें और यदि आपको पसंद आये तो अपनेcircle में अधिक से अधिक शेयर करें।जिससे अन्य विद्यार्थियों का भी भला हो 

वैसे तो सत्र के प्रारम्भ से ही नियमित रूप से सभी विषयों का अध्ययन ही सफलता का मूल मन्त्र है |
फिर भी चलो जो बीत गया उसे याद नहीं करना और जो रह गया उसे बर्बाद नहीं करना |

इस विडियो लिंक को देखें और ध्यान से इसे शांत चित्त होकर सुनें और इसके आसान से नियमों को आत्मसात करें |
फिर भो आपको कोई सुझाव चाहिए हो तो आप निम्न मेल id पर मेल कर सकते हैं |

eduhelpdeskguru@gmail.com


Click below link to see full video regarding exam tips :-

Post a Comment

0 Comments