HARYANA BOARD 10TH SOCIAL STUDY IMPORTANT QUESTIONS/2020





1. जनमत संग्रह एवं जालेबराइन के बारे में बताएं |
2. कपास , गेहूं  एवं चावल की खेती के लिए आवश्यक भौगोलिक परिस्थितियों का वर्णन करो |
3. दबाव समूहों एवं राजनैतिक दलों में अंतर बताओ |
4. बेल्जियम मॉडल पर नोट लिखो |
5. किस फसल को सुनहरी रेशा कहते हैं ? इसके उपयोग बताओ |
6. लोकतंत्र की प्रमुख चुनौतियों के बारे में बताओ |
7. प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्रों के नाम बताएं |
8. उपभोक्ता शोषण के विभिन्न तरीकों का वर्णन करें |
9. सत्ता की सांझेदारी के विभिन्न तरीकों का वर्णन करो |
10. उपभोक्ता के छः विभिन्न अधिकारों के बारे में बताओ |
11.





हरियाणा के छात्रों को सामाजिक विज्ञान से बड़ा खौफ रहता है कि कहां से तैयारी शुरू करें और कैसे सिलेबस की रिवीजन करें । यहां हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे 101 महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह जो विद्यार्थियों की रिवीजन में सहायता भी करेगा और फेल होने का डर तो बिल्कुल ही मन से निकाल देगा। तो हो जाइये शुरू तैयारी के लिए ।
इन प्रश्नों को अच्छे से रिवीजन करें इससे आपका इस विषय से खौफ बिल्कुल छू मंतर हो जाएगा।

इसके साथ साथ आपको मार्च 2020 की परीक्षा के लिए मंगल कामनाएं ।
इन दिनों में छह घण्टे को नींद लें और कभी भी 25 मिनट से ऊपर एक साथ पढ़ाई न करें । मोबाइल को एक महीने के लिए गुड बाए बोल दें ।

Post a Comment

2 Comments

  1. Ans b saath hote toh kisi b compititon exam ki tyaari k liye b ache rhte

    ReplyDelete
    Replies
    1. Apki entrance ki preparation ke liye bhi ek project isi ke parallel start kiya hua hai, uper link bhi diya hua hai online quiz practice ke liye

      Delete