नमस्कार पाठकों !
यहाँ हम आपको CBT के बारे में जानकारी देना चाहते हैं जैसा कि आप सब लोग जानते ही होंगे कि आज कल सभी Competitive Exams के लिए CBT अनिवार्य कर दिया गया है | सबसे पहले तो आपको क्लियर कर दें कि आखिर ये सी.बी.टी . होता क्या है ?
इससे अभिप्राय है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अर्थात आपका टेस्ट पेपर या कागज पर न होकर कंप्यूटर पर लिया जाएगा | इस टेस्ट की और क्या विशेषताएं होती है और इसको सीखने के लिए क्या आपके पास कंप्यूटर का होना जरूरी है | जवाब है - नहीं | इसके लिए आपको कंप्यूटर के पूरे ज्ञान की कोई जरूरत नहीं है और न ही कम्प्यूटर का होना जरूरी है और इसका अभ्यास आप अपने एंड्राइड फ़ोन पर भी कर सकते हैं |
जी हाँ ! बिलकुल सत्य है | आप केवल फ़ोन पर ही ऑनलाइन टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं |
ये टेस्ट टाइम बेस्ड होता है अर्थात आपको निर्धारित समय में ही उस टेस्ट के सभी प्रश्न हल करने होते हैं |
उसमें टाइमर विजेट इनबिल्ट होता है और उल्टा चलना शुरू कर देता है |
आप में से अधिकतर उस टेस्ट के सामने आते ही एक दम से कन्फ्यूज हो जायेंगे और शायद जल्दबाजी में आप सही उत्तर के स्थान पर गलत का चुनाव कर बैठेंगे |
Online free Objective Mock Test Guide
इसका हल यह है कि लाइव टेस्ट देने से पहले आपको पहले मोक टेस्ट वैसे ही बने हुए समय आधारित टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए |
अब प्रश्न यह आता है कि अभ्यास कहाँ और कैसे करें ?????
क्योंकि जब आप गूगल पर सर्च करते हैं online test web site तो आपके सामने हजारों वेबसाइट आ जाती होंगी|
अब उनमें से अधिकतर वेबसाइट इसके लिए पेड पैकेज देती हैं और यदि आप इनमें से फ्री वेबसाइट को ढून्ढ भी लेते हैं तो उनका इंटरफ़ेस और क्लिकिंग का तरीका इतना टाइम खाने वाला होता है कि आप एक दो टेस्ट ही दे पाते हैं और उसके बाद इसे क्लोज कर वही कागज कॉपी वाले मेथड पर ही अपना अभ्यास करने लगते हैं |
तो अब इसका हल हम आपके लिए लेकर आये हैं |
यदि आप इसका हल जानना चाहते हैं तो कमेंट में अपनी ईमेल आई डी दाल दें |
100 कमेंट होते ही इसका हल इस पोस्ट में डाल दिया जाएगा | उससे पहले आपको ईमेल से इसके बारे में सूचित किया जायेगा |
0 Comments