EMP SKILLS/9TH/UNIT1/S1/INTRODUCTION TO COMMUNICATION





आज से इस Employability Skills के सेशन की शुरुआत की जा रही है| यदि आपको ये नोट्स आसान एवं अच्छे लगते हैं तो आप कमेन्ट देकर मनोबल बढ़ा सकते हैं, ये पूरे देश भर में कक्षा 9 वीं के लिए हर विषय में काम आने वाले हैं | यदि आपका कोई और भी सुझा हो तो भी बताएं| धीरे-धीरे  पूरी बुक को कवर किया जायेगा इसीलिए धैर्य बनाएं रखें और अपने विषय पर अधिक ज़ोर देकर इसे साइड बाय साइड थोड़ा-थोड़ा करवाते रहें |
"इन नोट्स में एक बात का ध्यान रखा गया है कि कक्षा 9 में यदि पूरे अंग्रेजी में रखा जाए तो बच्चा वोकेशनल विषय से भागने न लग जाए लेकिन पूरा हिंदी में करते ही उसका टच अंग्रेजी से टूट न जाए और उसे बोरियत भी महसूस न हो ऐसा बनाया गया है और दसवीं में भी इसे पूरा अंग्रेजी में न रखकर इसमें अंग्रेजी के शब्दों की मात्रा बढ़ा दी जाएगी, जिससे ग्याहरवीं में उसे पूरा अंग्रेजी में कर दिया जायेगा | "
आप इन दिनों में बच्चे  को अंग्रेज़ी  सिखाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा 100 विडियोज़ के इंग्लिश विंगलिश mission  मिशन के साथ  सीखा सकते हैं 
आप अध्यापक हैं तो अपनी भी कोई सब्जेक्टिव नोट्स, ऑब्जेक्टिव टेस्ट अपलोड करवा सकते हैं|



English Vinglish Playlist Link - Click here
  मंगलकामनाओं के साथ|




Q.1.Communication (कम्युनिकेशन ) क्या है ?

Ans. यह शब्द Latin भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है share करना (अर्थात बाँटना) | इसीलिए हम कह सकते हैं कि communication से अभिप्राय दो या दो से अधिक व्यक्तियों में या किसी group में information को साँझा संदेश पहुँचाने के लिए शेयर(share) करना है|

"We can say that Communication is a process of sharing your ideas and thoughts to one or more than one individuals for enrichment of common message."

उदाहरण के लिए ;- 
1. आप अपने मित्रों से इन दिनों में ऑनलाइन होम वर्क discuss कर रहे हैं वह भी communication है|

2. हम आपको ये नोट्स दे पा रहे हैं ये भी communication का ही हिस्सा है|

3. आप किसी से फ़ोन पर बात करते हैं वह भी communication है|
                           
   communication का सरल शब्दों में अर्थ आपको बताएं सम्पर्क है|

Q.2. Communication की क्या जरूरत या importance है ?

Ans. 

1. Inform(सूचित करने के लिए):- इसके द्वारा ही हम सूचनाओं और तथ्यों को किसी तक पहुंचा पाते हैं | for example :- एग्जाम की डेट शीट का अपने friend को बताना |

2. Influence(प्रभावित करना):- आपकी कम्युनिकेशन से ही आप किसी को प्रभावित (influence)
 कर सकते हैं और उसे मानसिक रूप से परिवर्तित कर सकते हैं, जैसे प्रधानमन्त्री नरेद्र मोदी जी द्वारा कोरोना पर जो भी निर्देशों के बारे में भारतवासियों से एक ही समय communication की गयी सभी भारतवासियों के मन पर छाप पड़ी सभी तो नहीं कह सकते लेकिन अधिकतम जनता ने सुरक्षा उपायों की एहमियत को समझा और उसका पालन किया यह बेहतर सम्पर्क के तरीके का ही परिणाम था |

3. Express Feeling(अपनी भावनाओं को व्यक्त करना):- हम दुखी हैं या चिंता में, ख़ुशी में हैं या हैरान, हमारी communication का तरीका ही सामने वाले को बता देता है, उदाहरण के लिए हमारे चेहरे के हाव भाव बता देते हैं कि हम चिंता में हैं, गुस्से में हैं या हैरानी में है | इस प्रकार से हमारी फीलिंग किस प्रकार की है हम communication से ही बताने में सफल हो पाते हैं |

Q.3. Communication के मुख्य तत्व कौन से हैं ?

Ans. इसके मुख्य छः  elements हैं -

1. Sender (भेजने वाला)
2. Idea or thought
3. Encoding (जिस तरीके या भाषा से भेजा जा रहा है |)
4.Receiver(प्राप्त करने वाला)
5. Decoding(अपनी सहूलियत के तरीके से उस संदेश को समझना)
6. Feed Back (प्रतिक्रिया देना)

उदाहरण के लिए एक बच्चे ने घर आते ही आपने पापा को फेल का संदेश देना चाहा तो उसने कहा कि पापा रिजल्ट बहुत अच्छा रहा लेकिन दो सब्जेक्ट में 3 अंक से रह गया | क्योंकि उसने फेल को पिताजी की प्रतिक्रिया से बचने के लिए एनकोड कर दिया और पिता जी को जब पता चला फिर उन्होंने उसे डिकोड करके यह समझ लिया और उनकी डिकोडिंग ने उन्हें यह एहसास करा दिया कि अब इस बच्चे का एक साल और लगने वाला है और फिर फीड बैक के तौर पर us बच्चे को क्या उपहार मिला होगा आप अंदाज़ा लगा सकते ही हैं|😅😅

Q.4. Communication में Perspective क्या हैं ?


Ans. Perspective का मतलब आसान भाषा में कहें तो दृष्टिकोण और उससे भी आसान कहें नज़रिया है| जिस नज़रिए से sender अपनी बात receiver को पहुँचाना चाहे तो ही communication का मतलब सफल हो पता है, इसके लिए कुछ ऐसे factor हैं जो इसे affect (प्रभावित) करते हैं| इनके बारे में जानते हैं|

1. Language (लैंग्वेज):- भाषा का communication के प्रोस्पेक्टिव में बहुत बड़ा रोल है |  कम ज्ञान होने के कारण या शब्दों की समझ में अंतर आने के कारण यह communication में बहुत बड़ा barrier साबित हो सकती है | 


Coming very soon आपको ये नोट्स का कंटेंट कैसा लगा कृपया  प्रतिक्रिया दें | आप अध्यापकों के 20 से 30 सुझावों के बाद ही इसे आगे बढ़ाया जायेगा जिससे बार बार नोट्स पर एनर्जी किसी भी अध्यापक साथी की खराब न हो । कृपया बेझिझक कमेंट करें । इस वेबसाइट पर आप ऊपर ड्राप डाउन मेनू से nsqf संबंधी काफी मैटेरियल जैसे फॉरमेट बुक सॉफ्ट कॉपी भी पा सकते हैं। नई बुक का लिंक भी जल्द ही लगाया जा रहा है जिससे कभी पुरानी बुक्स का कोई कंटेंट अच्छा लगे वे भी सॉफ्ट कॉपी में अवेलेबल रहें ।




Post a Comment

12 Comments