यहाँ से हम रिटेल के स्टूडेंट के लिए डिजिटल नोट्स की सिरीज़ शुरू करने जा रहे हैं |
First of all we should know better about retail. Let us understand the meaning of Retail.
(सबसे पहले हमें रिटेल के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए | आईये रिटेल का अर्थ जानते हैं |)
AMRITA(VOCATIONAL TEACHER RETAIL)
PANCHKULA HARYANA
1. What is Retail ?
(रिटेल क्या है ?)
(रिटेल क्या है ?)
Retail is a business activity to sell the goods in small quantity as per the requirements of the customers.
उपर लिखी लाइन से मतलब यह है कि रिटेल एक व्यापारिक गतिविधि है जिसमें रिटेलर ग्राहक की जरूरत के अनुसार छोटी-छोटी मात्रा में सामान बेचकर लाभ कमाता है |
It includes all the activities involved in setting goods or services to the final consumers for personal or non-business use.
इसमें व्यक्तिगत प्रयोग के लिए और व्यापारिक प्रयोग के लिए अंतिम उपभोक्ता के लिए की जाने वाली एक्टिविटी शामिल हैं |
> The term retail is derived from French Word retailer which means to 'break the bulk'.
(टर्म रिटेल फ्रेच के शब्द 'Retailer' से लिया गया है जिसका अर्थ है थोक को तोड़ना है |)
2. Write a short note on Traditional Marketting and Modern Marketiing.
Ans. भारतीय मार्केटिंग सिस्टम प्राचीन समय की मार्केटिंग से आधुनिक मार्केटिंग में परिवर्तित हो गया है |
ट्रेडिशनल अर्थात प्राचीन मार्केटिंग में व्यापार में barter सिस्टम का प्रयोग किया जाता था जैसे कि - वस्तुओं के बदले वस्तु देने का प्रचलन था |
परन्तु आजकल की आधुनिक मार्केटिंग में वस्तुओं को खरीदने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया जाता है|
3. Who is Manufacturer ?
(निर्माता कौन है ?)
(निर्माता कौन है ?)
Ans. जो ग्राहक की जरूरतों के अनुसार वस्तुओं का उत्पादन करता है, उसे हम निर्माता (manufacturer) कहते हैं |
4. Who is Wholesaler(
थोक विक्रेता कौन है ?)
थोक विक्रेता कौन है ?)
Ans. जो निर्माता से थोक में सामान खरीद कर रिटेलर को बेचता है|
5. Who is retailer ?
(रिटेलर कौन है ?)
(रिटेलर कौन है ?)
Ans. रिटेलर वह है जो ग्राहक की जरूरतों के अनुसार थोक विक्रेता से सामान लेकर ग्राहक को छोटी मात्रा में देकर लाभ कमाता है |
6. Who is Customer ?
(ग्राहक कौन है ?)
(ग्राहक कौन है ?)
Ans. ग्राहक वह है जो रिटेलर से थोड़ी-थोड़ी मात्रा म सामान खरीद कर अपने परिवार की या खुद की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है |
7. Who is Consumer ?
(उपभोक्ता कौन है ?)
(उपभोक्ता कौन है ?)
Ans. उपभोक्ता वह है जो खरीदे गये सामान का उपभोग या इस्तेमाल करता है |
8. What are the jobs of retailer ?
(रिटेलर के क्या कार्य हैं ?)
(रिटेलर के क्या कार्य हैं ?)
Ans. 1. रिटेलर ग्राहक को अच्छी क्वालिटी का सामान दिखाता है |
2. वह दुकान की साफ़ सफाई रखता है और उसे ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए |
3. वह अपने क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए सामान एवं उसकी मात्रा की उपलब्धता बनाये रखता है |
4. वह ग्राहक के हर सुझाव का आदर करता है और उसे अपने बिज़नेस में शामिल करने का प्रयास करता है |
9. What is the difference between wholesaler and retailer?
(थोक विक्रेता एवं रिटेलर में क्या अंतर है ?)
Ans.
9. What is the difference between wholesaler and retailer?
(थोक विक्रेता एवं रिटेलर में क्या अंतर है ?)
Ans.
Wholesaler
|
Retailer
|
1.
Wholesaler
निर्माता से सामान खरीदकर रिटेलर को बेचता है|
|
रिटेलर wholesaler से
सामान खरीदने पर ग्राहक को बेचता है|
|
2.
यह
काफी अधिक मात्रा में सामान खरीदता है|
|
यह थोड़ी मात्रा में सामान खरीदता है|
|
3.
यह कम वस्तुओं का व्यापार करता है |
|
यह अधिक वस्तुओं का व्यापार करता है |
|
4.
यह
जगह-जगह पर जाकर अलग अलग स्थान के रिटेलर को सामान देता है|
|
यह एक ही स्थान पर रहकर सामान को
बेचता है|
|
3 Comments
Good keep it up and plz change Qua. No. 3 . Who is Retailer to Manufacturer.
ReplyDeleteDone. Thanks for kind attention and please share to your students.
Deletegood
ReplyDelete