यह नोट्स हरियाणा में वोकेशनल अध्यापक श्री जगमोहन सिंह जी द्वारा बनाए गये हैं जो कि GSSS PANJOKHERA AMBALA HARYANA में कार्यरत हैं |
Unit1 – Introduction to IT/ITes
Q1. IT क्या
है ?(What do you mean by IT ?)
Ans. IT की full form Information Technology है | 21 वीं शताब्दी में में आज Information Technology ने दुनिया को एक तरह से बदल कर रख दिया है।
मानव जीवन को आज IT ने सबसे ज्यादा
प्रभावित किया है। जिन कामों करने के लिए हमे घंटो लगते है वह आज हम कुछ ही सेकंड में
कर सकते है।
IT की मदद
से हम data को
information में बदलते है और
एक जगह से दूसरी जगह आसानी से भेज सकते है |
Q2. ITeS क्या
है?|
Ans. इसकी full form Information
Technology Enabled
Services है | यह Services किसी भी
Business / Organisation के काम को आसान और efficient बना देती है | इन Services की मदद से company या Organisation में काम बहुत ही कम समय में कर
लिया जाता हा जैसे की Billing Service,
Data Entery Service, Database Service और Web Service etc.
Q3. BPO Services से आपका क्या मतलब है ?
Ans BPO की full form Business Process Outsourcing है
| जब एक company अपने सारे काम खुद नहीं कर पाती
तब वो दूसरी companies का help लेती है
जिन्हें वो काम करने में महारत हासिल हो | अगर इन काम की बात
करे तो इनमे मुख्य रूप से Customer Service, Technical Support और Billing Service इत्यादि मुख्य होते है |
Q4.BPM से आपका
क्या अभिप्राय है ?
Ans. BPM full form Business Process Management है
| यह किसी Business के संचालन प्रबन्धन में एक
अनुसाशन है जिसमे Business के कार्य सबंधी खोज, माडल , अनुकूलन , सुधार और सव्चालित
करने के विभिन्न तरीको का उपयोग करते है |
Q5. GDP, MNC, GIC & ISP
की full form क्या है ?
Ans. 1.Gross Domestic Products
2. Multi
National Company
3. Global In-house
Center
4. Internet Service Provider
Q6 IT का use
किस किस क्षेत्र में हो रहा है ?
Ans. IT का
use निम्नलिखित क्षेत्र में हो रहा है
1.Business
व्यावसायिक कार्यो पर IT
का महत्वपूर्ण प्रभाव है. Technology infrastructure व्यवसाय की संस्कृति, दक्षता और सम्बन्धों को प्रभावित करता है. पहले के
मुकाबले आज के business कही
अधिक technology पर
निर्भर है. एक बेहतर दूरसंचार से लेकर online
payment जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिए हमे सूचना
प्रौद्योगिकी IT को अपनाना
पड़ता है. अगर अपने व्यापार को बड़ाना है, तो online advertisement के माध्यम से हम अपने customers
तक पहुंच सकते है.
2. Education
Information Technology के विकास ने पुरानी Education system को
पूरी तरह से बदल कर रख अब शिक्षा क्षेत्रदिया है आजहम internet
का उपयोग करके online
education घर बैठे ले सकते है. आज
के समय कई ऐसे online application है, जिस पर लगभग हर विषय के बारे में जानकरी
बेहतर ढंग से दी जा रही है.
3.Telecommunications
सूचना प्रौद्योगिकी के आने से दूरसंचार (telecommunications) के क्षेत्र में कई नई सेवाओं के द्वार खुले
है. computer खुद email के द्वारा संचार करने के लिए telephone
network का उपयोग करता है. इसके
साथ ही IT के विकास से Radio,
TV transmission, World Wide Web(WWW) जैसे महत्वपूर्ण अविष्कार संभव हुए. एक
phone के अंदर telephone
और internet service को Information technology
के माध्यम से ही साथ लाया गया.
4.Entertainment
कंप्यूटर मोबाइल जैसी तकनीकों के अविष्कार ने
हमारे जीवन मे मनोरंजन के ढेरों साधन दिए है. आज
हमmovies और music
को internet के माध्यम से online access कर सकते है. इसके
अलावा कई ऐसेentertainment tool है,
जो हमे IT के विकास से प्राप्त हुए है.
5.Security
प्रौद्योगिकी में विकास के साथ-साथ
Online fraud, Data theft जैसी कई समस्याएं सामने आयी.जिसके बाद Information
technology security को बनाया गया. इसके
अंतर्गत computer, network और
data जैसी
महत्वपूर्ण जानकरी को दूसरों की पहुंच से दूर रखा जाता है. जब
आप online portal के
द्वारा अपने बैंक खाते तक पहुँचते है, तो IT Security यह सुनिश्चित करती है,
कि केवल आप ही अपने खाते की जानकारी देख पाये.
स्कूलों में चल रहे इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें
Click here -
स्कूलों में चल रहे इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें
Click here -
3 Comments
Appreciable effert s....this is most helpful for students and teachers...
ReplyDeleteVery nice sir
ReplyDeleteMAY I GET ALL THIS PDF SIR? CLASS 10 IT
ReplyDelete