Automobile Level 1
Introduction Unit- Zero Unit
Q.1. NSQF क्या है ?
Ans. N से National, S से Skill, Q से Qualification और F से Framework बनता है। यह भारत सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से शुरू हुआ प्रोजेक्ट है जो कि 2012 से शुरू हुआ था और देश के कई राज्यों में सफलतापूर्वक चल रहा है।
Q.2. यह कोर्स कितने वर्ष का है ?
Ans, यह कक्षा 9 से लेने पर चार वर्ष का ही होता था लेकिन 2020 सत्र से इसे कक्षा 11 से भी लेकर दो वर्ष का कर सकते हैं।
Q.3. Automobile क्या है ?
Ans. Automobile एक ऐसा वाहन है जो कि खुद की शक्ति से चलता है जैसे कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल इत्यादि।
Q.4. क्या साइकिल automobile है ?
Ans. नहीं यह ऑटोमोबाइल नहीं है क्योंकि स्वयम की शक्ति से नहीं चलती है, इसे चलाने के लिए किसी शक्ति का सहारा लेना पड़ता है। पैडल लगाना बंद कर दें तो यह कुछ ही दूरी पर स्वयम रुक जाती है।
Q.5. समुद्री जहाज और वायुयान भी क्या ऑटोमोबाइल में आते हैं ?
Ans. नहीं, यह वाहनों की अन्य दो ब्रांच हैं, समुद्री जहाज मैरीन(Marine) और वायुयान Aeronautical(एरोनॉटिकल) इन्जीनीरिंग में आते हैं। ऑटोमोबाइल केवल भू-तल (ground surface) पर चलने वाले वाहन हैं ।
Q.6. Automobile के field(क्षेत्र) में क्या स्कोप है ?
Ans. ऑटोमोबाइल का क्षेत्र एक विशाल समुद्र है। आप नीचे लिखे क्षेत्रों में से किसी क्षेत्र में जाकर शुरुआत कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं -
1. किसी टू-व्हीलर वर्कशॉप में टेकनिशियन के रूप में
2. टू व्हीलर वर्कशॉप में सुपरवाईजर के रूप में
3. टू व्हीलर वर्कशॉप में स्टोर इंचार्ज के रूप में
4. चार पहिया वाहन में सेल्स में
5. चार पहिया वाहन की सर्विस में
6. चार पहिया वाहन की बॉडी शॉप में
7. वाहन इंश्योरेंस एजेंट बनकर
8. स्वयं की टायर केयर वर्कशॉप खोलकर
9. मारुति ड्राइविंग स्कूल खोलकर
10. पॉलिटेक्निक में दूसरे वर्ष में प्रवेश लेकर
11. वोकेशनल एजुकेशन में ग्रेजुएशन करके
12. रोडवेज में टेकनिशियनत के रूप में
13. वाहन निर्माता कंपनी में लाइनमैन के रूप में
14. वाहन निर्माण उद्योग में सुपरवाइजर बनकर
15. स्पेयर पार्ट्स निर्माण में किसी पद पर
16. रेलवे में इंजीनियर के पद पर
17. सरकारी बस ड्राईवर के रूप में
18. किसी सरकारी विभाग में ड्राईवर के रूप में
19. पुराने दो पहिया वाहनों की बिक्री में
20. पुराने चार पहिया वाहनों की बिक्री में
21. वाहन स्पेयर पार्ट शॉप खोलकर
22. वाशिंग सेंटर खोलकर
23. व्हील अलाईनमेंट एवं बैलेंसिंग सेंटर खोलकर
24. कॉलेज में वर्कशॉप ट्रेनर बनकर
25. वाहन डिज़ाइनर के रूप में
26. आई.टी.आई में अध्यापक के रूप में
27. स्कूल में वोकेशनल अध्यापक बनकर
28. खुद का ड्राइविंग स्कूल खोलकर
29. प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर
30. वाहन एक्सीडेंट सर्वेयर के रूप में
अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो देख सकते हैं -
इसके बाद हम पढ़ेंगे ऑटोमोबाइल की लेवल 1 की पहली यूनिट जिसके चार सेशन होंगे और आपको हर दो भागों के बाद विडियो दी जाएगी |
Next Page
Introduction Unit- Zero Unit
Q.1. NSQF क्या है ?
Ans. N से National, S से Skill, Q से Qualification और F से Framework बनता है। यह भारत सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से शुरू हुआ प्रोजेक्ट है जो कि 2012 से शुरू हुआ था और देश के कई राज्यों में सफलतापूर्वक चल रहा है।
Q.2. यह कोर्स कितने वर्ष का है ?
Ans, यह कक्षा 9 से लेने पर चार वर्ष का ही होता था लेकिन 2020 सत्र से इसे कक्षा 11 से भी लेकर दो वर्ष का कर सकते हैं।
Q.3. Automobile क्या है ?
Ans. Automobile एक ऐसा वाहन है जो कि खुद की शक्ति से चलता है जैसे कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल इत्यादि।
Q.4. क्या साइकिल automobile है ?
Ans. नहीं यह ऑटोमोबाइल नहीं है क्योंकि स्वयम की शक्ति से नहीं चलती है, इसे चलाने के लिए किसी शक्ति का सहारा लेना पड़ता है। पैडल लगाना बंद कर दें तो यह कुछ ही दूरी पर स्वयम रुक जाती है।
Q.5. समुद्री जहाज और वायुयान भी क्या ऑटोमोबाइल में आते हैं ?
Ans. नहीं, यह वाहनों की अन्य दो ब्रांच हैं, समुद्री जहाज मैरीन(Marine) और वायुयान Aeronautical(एरोनॉटिकल) इन्जीनीरिंग में आते हैं। ऑटोमोबाइल केवल भू-तल (ground surface) पर चलने वाले वाहन हैं ।
Q.6. Automobile के field(क्षेत्र) में क्या स्कोप है ?
Ans. ऑटोमोबाइल का क्षेत्र एक विशाल समुद्र है। आप नीचे लिखे क्षेत्रों में से किसी क्षेत्र में जाकर शुरुआत कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं -
1. किसी टू-व्हीलर वर्कशॉप में टेकनिशियन के रूप में
2. टू व्हीलर वर्कशॉप में सुपरवाईजर के रूप में
3. टू व्हीलर वर्कशॉप में स्टोर इंचार्ज के रूप में
4. चार पहिया वाहन में सेल्स में
5. चार पहिया वाहन की सर्विस में
6. चार पहिया वाहन की बॉडी शॉप में
7. वाहन इंश्योरेंस एजेंट बनकर
8. स्वयं की टायर केयर वर्कशॉप खोलकर
9. मारुति ड्राइविंग स्कूल खोलकर
10. पॉलिटेक्निक में दूसरे वर्ष में प्रवेश लेकर
11. वोकेशनल एजुकेशन में ग्रेजुएशन करके
12. रोडवेज में टेकनिशियनत के रूप में
13. वाहन निर्माता कंपनी में लाइनमैन के रूप में
14. वाहन निर्माण उद्योग में सुपरवाइजर बनकर
15. स्पेयर पार्ट्स निर्माण में किसी पद पर
16. रेलवे में इंजीनियर के पद पर
17. सरकारी बस ड्राईवर के रूप में
18. किसी सरकारी विभाग में ड्राईवर के रूप में
19. पुराने दो पहिया वाहनों की बिक्री में
20. पुराने चार पहिया वाहनों की बिक्री में
21. वाहन स्पेयर पार्ट शॉप खोलकर
22. वाशिंग सेंटर खोलकर
23. व्हील अलाईनमेंट एवं बैलेंसिंग सेंटर खोलकर
24. कॉलेज में वर्कशॉप ट्रेनर बनकर
25. वाहन डिज़ाइनर के रूप में
26. आई.टी.आई में अध्यापक के रूप में
27. स्कूल में वोकेशनल अध्यापक बनकर
28. खुद का ड्राइविंग स्कूल खोलकर
29. प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर
30. वाहन एक्सीडेंट सर्वेयर के रूप में
अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो देख सकते हैं -
इसके बाद हम पढ़ेंगे ऑटोमोबाइल की लेवल 1 की पहली यूनिट जिसके चार सेशन होंगे और आपको हर दो भागों के बाद विडियो दी जाएगी |
Next Page
0 Comments