UNIT – 5 ( Regular Maintenance of an
Engine )
Session
– 01 – Inspection of an Engine
Q1. Why
leakage must be controlled ? (लीकेज
को क्यों नियंत्रित किया जाना चाहिए |)
Ans. Engine में कई प्रकार की लीकेज ( leakage ) होती है और
इसलिए यह नियमित चैक अप का मुख्य भाग है |
i.
Engine
कम्बशिबल गैसों (combustibile gases) की लीकेज milage और pick – up कम हो जाती है |
ii.
कूलैण्ट की
लीकेज से इंजन का तापमान बढ़ जाता है और इससे इंजन की overheating हो सकती है जिससे इंजन के भाग बहुत जल्दी घिस जाते है |
iii.
लुब्रीकेटिंग
आयल की leakage से friction
बढ़ जाता है और इंजन की output कम हो जाती है
|
Q2. Vehicle की leakage
मुख्य तौर से कितने प्रकार की होती है ?
Ans. (i) Cooling
System Leakage ( कूलिंग सिस्टम लिकेज )
(ii) Fuel
Leakage ( फ्यूल लिकेज )
(iii)
Combustion gases leakage ( कम्बशन गैसों की लिकेज )
(iv)
Lubricating oil Leakage ( लुब्रीकेटिंग
ऑयल लिकेज )
Q3. सभी प्रकार की Leakage की जांच करने के procedure
बताएं |
Ans. Cooling System Leakage :- जब हम नीचे बताए गए बिन्दुओं पर नीला रंग देखते है तो
दर्शाता है कि cooling की leakage
के chances है |
i.
कूलेंट टैंक और
इसके connections की जांच करे |
ii.
Radiator
lose clips की ढीलेपन के लिए जांच करे
और यदि leakage पायी जाए तो clips को tight करें |
iii.
Hose
Pipe की घिसावट / दरारों के लिए जांच करे और पायें जाने पर बदल दें |
iv.
Radiator
cap, neck, radiator, के लिए core की coolant leakage की जांच करे |
v.
घिसे हुए Thermestat housing gasket की leakage
की जांच करें | Water pump seal की और gasket ( गास्केट ) की coolant
की leakage के लिए जांच करें |
Fuel Leakage के लिए निम्न
क्षेत्रो की जरूर जांच की जानी चाहिए |
i.
फ्यूल टैंक /
आउलैट और टैंक कैप / रबड washer
ii.
Full फिल्टर gasket का फटा होना या फ्यूल फिल्टर का ढीला होना |
iii.
नोजल /
कार्बोरैटर वाले क्षेत्रों के कनेक्शन का ढीला होना |
Combustion gases
leakage ( कम्बशन गैसों की लीकेज ) :- जब नीचे लिखे area से काले रंग की कालिख (black soot) का पता चले तो समझिए गैसों की leakage हो रही है |
(i)
सिलैंडर head और cylinder block
(ii)
फटा हुआ cylinder हैड गास्केट
(iii)
स्पार्क प्लग /
नोजल (spark plug /
nozzle )
(iv)
Engine
inlet और exhaust manifold
(v)
Valve
guide या improper tappet Clearance
Lubricating Oil Leakage :- लुब्रीकेटिंग ऑयल की लीकेज simple method से trace की जा सकती है |
(i)
इंजन के नीचे Newspaper रखें |
(ii)
इंजन को 5 मिनट के लिए चलाएं | ( वाहन को move न करें |)
(iii)
Leakage
के newspaper पर पड़ने वाले निशान से पता चल जाएगा |
(iv)
जहां पर निशान
पड़े दिखाई दें उसके बिल्कुल लंबाकार (perpendicular) लीकेज का area जांच कर leakage को वहां की seal या gasket change करके रोक दीजिए |
Fill in the Blanks :-
(i)
For
fuel leakage following areas ………….. , ………. , ……….. , must be checked in the
engine. ( फ्यूल की लीकेज के लिए
............., ............. , ............ इंजन में आवश्यक रूप से जांचने चाहिए
|)
(ii)
Check
house pipe for ………. / deterioration. ( होस पाईप की
...... / के लिए जांच करें |)
(iii)
Inspect
radiator cap, neck and radiator are …….. leakage. ( रेडियेटर कैप , नैस्क और रेडियेटर कोर की .............. लीकेज के लिए जांच करे |)
(iv)
Inspect
radiator hose clips for ……… , if noticed leakage ……….. the clip. (रेडियेटर होज़ क्लिप की ................. की जांच करे ,
यदि लीकेज़ पाई जाए तो क्लिप को ........... करें |)
Ans. (i) fuel tank, fuel line (ii)
distoration (iii) coolant ( कूलैंट )
(iv) looseness ( ढीलेपन )
0 Comments