Auto/L1-U3/S1/CHASSIS AND AUTO BODY


Q.1.   चेसी क्या है ?(What is chassis?)

Ans.  यह एक फ्रेंच की टर्म है जिसका प्रारम्भ में प्रयोग वाहन के फ्रेम या मुख्य ढांचे को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था यह वाहन का निचला भाग (underpart) है जिसमें फ्रेम के साथ व्हील और मशीनरी आदि आते हैं

 

Q.2.   चेसी frame के कार्य बताओ

Ans. 

(i)            वाहन का एवं यात्रियों का भार उठाना

(ii)          इंजन के टार्क और ट्रांसमिशन के टार्क को सहन करना

(iii)        कोर्नरिंग के समय सेंट्रीफ्यूगल फ़ोर्स को सहन करना

(iv)        बेन्डिंग एवं ट्विस्टिंग लोड को फ्रंट एवं स्थिर एक्सल के उतार एवं चढ़ाव के समय सहन करना

Q.3.   बॉडी को किसकी सहायता से चेसी पर फिक्स करते हैं ?

Ans.  इन्हें U या I बोल्ट की सहायता से फिक्स किया जाता है

Q.4.   ऑटोमोबाइल बॉडी की क्या क्या जरूरतें हैं ?

Ans. 

(i)            यह भार में हल्की हो

(ii)          इसके कम से कम भाग हों

(iii)        इसकी उम्र काफी हो

(iv)        इसका भार समान रूप से बंटा हुआ हो

(v)           इसमें यात्रियों एवं सामान के लिए उचित स्थान हो

(vi)        इसकी इंजन एवं सस्पेंशन सिस्टम पर अच्छी पकड़ हो

(vii)      इसका हवा के प्रतिरोध कम से कम हो

(viii)     इसकी आकृति एवं रंग आकर्षक हो

Q.5.   Body किस मैटेरिअल की बनी होती है ?

Ans.  यह शीट मैटल या फाइबर ग्लास की बनी होती है

Q.6.   ट्रक बॉडी(TruckBody) को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?

Ans.  इन्हें लोड बॉडी(loadbody) के नाम से जाना जाता है

Q.7.   Fill in the blanks:-

(i)            A chassis is almost a complete _____mounting body.

(चैसिस बाडी को माउंट किया जाने वाला लगभग पूरा ___ही होती है।)

(ii)          The shape of thebody depends upon the ultimate use of the _____

(बॉडी की आकृति  ____के मुख्य प्रयोग पर करती है )

(iii)        Major part of a chassis is the ___frame.

(चैसिस का मुख्य भाग ___फ्रेम है)

(iv)        In commercial vehicles like trucks and buses the body is not a ____of the chassis.

(व्यापारिक वाहनों जैसे कि ट्रकों, बसों में बॉडी चैसिस का ___नहीं होती है )

(v)           In most of the cases, it(load body) is an open body, whereas for liquid material like water,

(vi)        milk and fuel a ______is mounted on the chassis.

(अधिकतर लोड बॉडी के केस में यह खुली बॉडी होती है, जबकि तरल पदार्थों के मामले में जैसे कि पानी, दूध और इंधन आदि में चैसिस पर ____फिट होता है )

Ans.  (i).    Vehicle(वाहन)              (ii).   Vehicle(वाहन)     (iii).         Steel(स्टील)        (iv).   part(भाग)

         (v).    tank(टैंक)


Post a Comment

0 Comments