v
SKIN CARE इस सेशन में हम निम्नलिखित के बारे मे पढ़ेंगे :- skin type को
पहचानना, skin analysis, skin को
पहचाने के method और skin care techniques.
Skin Care
SKIN TYPE : एक Beauty therapist को कोई भी skin treatment देने
से पहले skin के बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए।
skin मुख्यत: निम्नलिखित प्रकार की होती
है:
1.
Normal Skin
2.
Dry skin
3.
Allergic and sensitive skin
4.
Matured skin
5.
Oily skin
6.
Combination skin
1. Normal skin :
·
ऐसी Skin
का PH balance 5.5 से 5.8 तक होता है।
·
ऐसी Skin
बहुत आजकल बहुत कम देखने को मिलती है।
·
यह
दिखने मे Healthy and soft दिखती है।
·
ऐसी skin
पर glow होता
है।
·
यह ना Oily होती है और न dry होती है।
2. Dry skin
·
जब Sebaceous
gland काम करना बंद कर दे तो skin
dry हो जाती है।
· ऐसी Skin
पर आँखों तथा मुहके तारों पर लाइने लग जाती है।
·
ऐसी Skin
age बढ़ने के साथ-साथ अपना लचीलापन खो देती है।
3. Allergic and sensitive skin :
·
ऐसी Skin
बहुत ज्यादा गर्मी सर्दी और तेज़ हवा मे sensitive
हो जाती है।
·
ऐसी Skin
की capillaries, Broken हो जाती है जिसकी वजह से कोई भी product use करने से skin पर rashes
या दाने हो जाते हैं।
·
ऐसी Skin
पर कोई भी Product suit नहीं करता।
4. Matured skin
·
यह
दिखने मे Dry skin जैसी दिखती है।
·
ऐसी Skin
दिखने मे dehydrate saggy सी दिखती है।
·
ऐसी Skin
loose हो जाती है और deeply लाइने दिखती है।
5. Oily skin
·
यह skin बाकी Skin से thick होती है ।
·
ऐसी Skin
पर open pores, pimples, blackheads आदि ज्यादा होते है ।
·
Oily skin ज्यादातर
nose and chin की पास होती है।
·
ऐसी Skin
मे sebaceous gland ज्यादा active होता
है।
6. Combination Skin
·
इस
प्रकार की Skin बहुत common है।
·
ऐसी Skin
मे “T-Zone “ area oily होता है।
Skin Analysis (skin को पहचानना) : Skin analysis हम skin
की condition को पहचानने के लिए करते है । skin condition को पहचानकर client को suggestion
देते हैं। Skin analysis करते वक़्त client की age
और health को
ध्यान मे रखना चाहिए ।
Analysis (निरिक्षण
करना )
How to perform skin analysis ?
(skin analysis कैसे करे)
Skin analysis करते समय निम्नलिखित steps अपनाएं:
Step 1 : सबसे पहले skin को साफ़ करें।
Step 2 : Client की eyes
को magnifying lamp से protect करने के लिए आँखों पर eye pad लगाएं।
Step 3 : Skin analysis से
पहले client को पहले ही बता दें।
Step 4 : अब magnifying lamp से face and neck की skin को पहचानें।
Step 5 : Skin को
हल्का सा stretch करके देखें।
Step 6 : Skin के texture
और open pores को पहचाने ।
SKIN CARE TECHNIQUES
Skin care की 3 important techniques निम्नलिखित हैं:
·
Cleansing
·
Toners and skin freshener
·
Moisturising
1. Cleansing : Cleansing से face की गंदगी को remove किया जाता है । Deep
cleansing हम cleansing lotion या cleansing milk से कर सकते है । cleansing cream का use face के makeup को remove करने
के लिए किया जाता है । cleansing cream से pores की deep
cleansing की जाती है ।
2. Toner’s and skin freshener’s: skin को fresh and cool करने
के लिए toner का use करा जता है । extra oil remove करने के लिए इसका use करते
है । यह skin
को PH level को Maintain करता है ।
3. Moisturising :
Skin को soft and smooth बनाने के लिए moisturizer का use करते है । यह NMF
की सामग्री से मिलकर बना होता है । यह wrinkles को देर से आने मे help करता
है ।
NMF (Normalizing moisturising factor)
SHORT HIGHLIGHTS OF THIS SESSION-
1. Skin
हमारी Body की protective shield होती
है।
2. Anatomy
हमारी Body structure और Body के सभी parts का एक-दुसरे से क्या connection है, से पता चलता है।
3. Physiology
is the study of the function of the body parts and the body as a whole.
4. Skin
की 3 layer होती है :- epidermis dermis, subcutis
5. Epidermis
layer की भी 3 layer होती है :-
·
Keratinocytes
·
Melanocytes
·
Langerhans cell’s
6. Skin
analysis is carried out to understand the condition
7. Skin
care techniques :- cleansing, Toning, Moisturizing
8. Skin
Types :- Normal, dry, oily, combination, Matured
9. Some
hair removal treatment :-
·
Bleaching
·
Threading
·
Waxing
0 Comments