Automobile Level03-U5-S2-Repairing of Puncture Tube

 Q.   Which Instruments and equipments are required for repairing the puncture of tubeless tyre?

(ट्यूबलेस टायर के पंक्चर की रिपेयर के लिए किन-किन उपकरणों की आवश्यकता होती है?)

Ans. 

  1.  Bod Kin
  2. Wire Brush
  3. Adhesive Solvent
  4. Rubber Plug of different diameter
  5. Knife
Q.  Tell about the process of repairing of puncture of tubeless tyre.

(ट्यूबलेस टायर में पंकचर रिपेयर करने की विधि बताओ।)

Ans 

  • First of all park the vehicle on ground and remove the punctured tyre.
  • Then inflate the tyre with correct pressure.
  • Immerse the tyre in water tank and mark area of puncture.
  • Take out the nail if any and select correct size of rubber plug according to size of puncture.
  • Apply solvent with the help of bod-kin to the punctured hole.
  • Now dip the bod kin with correct rubber plug to the punctured hole and slowly take out the bod kin.
  • Cut the rubber plug approximately above 6mm above the tyre tread.
  • Again check the tyre pressure and now the tyre is ready to use.
  • Refit the tyre in vehicle.
(

  • सबसे पहले व्हीकल को समतल पर खड़ा करें और पंकचर टायर को हटाएं। 
  • अब टायर में उचित प्रेशर के साथ हवा भरें। 
  • टायर को पानी के टैंक में डुबाएं और पंकचर का एरिया मार्क करें। 
  • यदि कोई कील हो उसे बाहर निकालें और पंकचर के आकार के अनुसार उचित आकार का रबड़ प्लग लगाएं। 
  • बॉड किन की सहायता से पंकचर हुए छेद पर सोलवेंट लगाएं। 
  • अब बॉड किन को उचित  आकार के रबड़ प्लग के  साथ पंक्चर छेद में ले जाएं और धीरे धीरे बॉड किन को बाहर लेके आयें। 
  • रबड़ प्लग को टायर ट्रेड के 6 mm ऊपर से काट दें। 
  • अब फिर से टायर का प्रेशर जांच करें और आपका टायर प्रयोग के लिए तैयार है। 
  • टायर को फिर से वाहन में फिट करें। 

)

Q.  In which method of puncture repair vulcanizer machine is used?

(पंकचर रिपेयर की किस विधि में वल्केनाईजर मशीन का प्रयोग किया जाता है?)

Ans. 

Vulcanizer machine is used in hot patch method.

(वल्केनाईजर मशीन का प्रयोग हॉट पैच विधि में प्रयोग होता है।)






Post a Comment

0 Comments