Automobile Level01-U1-Electrical and Electronic System(nsqf)

 

Q.1.     इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में कौन-कौन से भाग आते हैं ?(Which components comes under electrical and electronic system? )

Ans.   

(i)     स्टार्टिंग सिस्टम (Starting system)

(ii)   जनरेटिंग सिस्टम (Generating system)

(iii)  इग्निशन सिस्टम (Ignition system)

(iv) लाइटिंग सिस्टम (lighting system)

(v)   असेसरीज (accessories)

Q.2.     स्टार्टिंग सिस्टम क्या है ? इसके भागों के नाम बताओ।(What is starting system? Tell the names of its parts.)

Ans.    इस सिस्टम के द्वारा इंजन को स्टार्ट किया जाता हैइसमें मुख्य रूप से इस कार्य को स्टार्टिंग मोटर करती है जो बैटरी से करंट लेकर चलती है

            भागों के नाम :-

(i)     बैटरी

(ii)   स्टार्टिंग मोटर

(iii)  मोटर कण्ट्रोल

Q.3.     इग्निशन सिस्टम क्या है ? इसके भागों के नाम बताओ। (What is ignition system? Tell the names of its parts.)

Ans.    इस सिस्टम का कार्य कम्प्रेशन स्ट्रोक के अंत में इंजन के कम्बशन चैम्बर में स्पार्क पैदा करना है

            भागों के नाम :-

(i)     इग्निशन स्विच (Ignition switch)

(ii)   इग्निशन क्वायल (Ignition Coil)

(iii)  डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor)

(iv) स्पार्क प्लग(Spark Plug)

(v)   कांटेक्ट ब्रेकर (Contact Breaker)

(vi) आटोमेटिक एडवांस यूनिट (Automatic Advance unit)

(vii)       वैक्यूम कण्ट्रोल यूनिट (Vacuum Control Unit)

Q.4.     लाइटिंग सिस्टम क्या है ? इसके भागों के नाम बताएं। (What is lighting system? Tell about the names of its parts.)                       

Ans.    इसमें वाहन के चलते समय आने वाली सभी लाईटें जैसे कि हेड लाइट, टेल लाइट और ब्रेक लाइट आदि आते हैं

            इसके भाग :-

(i)     हेड लाइट (Head Light)

(ii)   साइड लाइट (Side Light)

(iii)  रियर लाइट (Rear Light)

(iv) फोग लैंप (Fog Lamp)

(v)   नंबर प्लेट एलुमीनेशन लैंप(Number Plate Illumination Lamp)

(vi) इंटीरियर लाइट (Interior Light)

(vii) इंडिकेटर फ्लैशर(Indicator Flasher)

Q.5.     असेसरीज क्या हैं ? इसके नाम बताएं।(What are accessories? Name it.)

Ans.    ये वे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग किसी विशेष कार्य के लिए किया जाता है

(i)     हॉर्न (Horn)

(ii)   विंड स्क्रीन वाइपर(Wind Screen Wiper)

(iii)  इलेक्ट्रिकल फ्यूल पंप (Electrical Fuel Pump)

(iv) फ्यूल गेज (Fuel Gauge)

(v)   टेम्परेचर गेज (Temperature gauge)

(vi) रेडियो सेट (Radio Set)

(vii)   सिगार लाइटर / मोबाइल फोन चार्जर(Cigar lighter/Mobile Phone Charger)

(viii) हीटर (Heater)

(ix)    विंड स्क्रीन डिफ्रोस्टर(Wind Screen Defroster)

(x)     सिग्नलिंग डिवाइस (Signling Devices)

Q.6.     जनरेटिंग एवं चार्जिंग सिस्टम(Generating & Charging) क्या है ? इसके भागों के नाम बताएं

Ans,    ऑटोमोबाइल के इस सिस्टम का मुख्य कार्य इलेक्ट्रिकल उर्जा को पैदा, नियमित करना एवं बैटरी चार्ज के लिए सप्लाई करना है

            इसके भाग :-

(i)     जनरेटर / अल्टीनेटर (Generator/Alternator)

(ii)   एम्मिटर(Ammeter)

(iii)  कट आउट स्विच (Cut Out Switch)

(iv) बैटरी (Battery)

(v)   वोल्टेज एवं करंट रेगुलेटर(Voltage and Current Regulator)

Post a Comment

0 Comments