Q.1. Tell about any five elements of an E-mail. (ईमेल के कोई पाँच तत्वों/एलेमेन्ट के बारे में बताएं।)
Ans. a. Compose b. Inbox c. Sent Mail
d. Draft e. Trash
Q.2. What do you type in the “To” field? (“To” फील्ड में आप क्या लिखेंगे?)
(a) The topic of the email (ईमेल का विषय)
(b) The main message of the
e-mail (ईमेल का मुख्य संदेश)
(c) Email address of the
person to whom you want to send a copy of the e-mail (जिसे आप
ईमेल की कॉपी भेजना चाहते हैं उसका ईमेल एड्रैस)
(d) Email address of the
person you are sending the mail to (जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं
उसका एड्रैस)
Q.3. You want to send an e-mail message to your
friend Rahul. In which order will you perform the given steps to write and send
e-mail to him? (आप अपने एक मित्र राहुल को ईमेल भेजना चाहते हैं,
आप उसे ईमेल लिखने और भेजने के लिए दिए गए चरणों का पालन किस क्रम में करेंगे?)
(i) Type Rahul’s email
address, subject and message. (राहुल का ईमेल पता, विषय और संदेश
टाइप करें।)
(ii) Click on the compose
button (कम्पोज़ बटन पर क्लिक करें।)
(iii) Click Send (सेन्ड पर क्लिक करें।)
(iv) Open your e-mail
account. (अपना ईमेल अकाउंट खोलें।)
(a) (iv)>(ii)>(i)>(iii) (b)
(iv)>(i)>(ii)>(iii)
(c) (iv)>(i)>(iii)>(ii) (d) (iii)>(i)>(ii)>(iv)
Answers:
- 2. d 3. a
Q.4. Fill in the blanks (खाली
स्थान भरें।)
(a) In “To:” section ___is
typed for sending a message through e-mail. (ई मेल से संदेश भेजने
के लिए “To” वाले भाग में _____को टाइप किया जाता है।)
(b) The attach button in
e-mail often has a ____as its symbol. (ई-मेल के __बटन में आमतौर
पर चिन्ह के रूप में____होता है।)
(c) In the _____section of
the e-mail, the topic of the mail is written. (ई-मेल के __भाग
में, मेल का विषय लिखा जाता है।)
(d) After typing the message
in the main body of the e-mail, you need to click on ____button to send the e-mail. (ई-मेल की मुख्य बॉडी में संदेश टाइप करने के बाद हमें ई-मेल को भेजने के
लिए ___बटन पर क्लिक करने की जरूरत होती है।)
Ans. a. email address b. paperclip c.
subject d. send
0 Comments