Q.1. What is keyboard? Name the important categories of its keys. (की बोर्ड क्या है? इसकी ‘की’ मुख्य वर्ग के नाम बताएं।)
Ans. It is input device used to enter text,
numbers or command into the computer. It has several keys which are divided
into categories.
a. Functions Key b. Control Key c. Enter Key d. Punctuation Key
e. Navigation Key f. Command Key g. Window Key
Q.2. What is mouse? What are its main functions?
(माउस क्या है? इसके मुख्य कार्य क्या हैं?)
Ans. It is input device which is used to
move, select and open items on our computer screen.
(यह एक इनपुट
डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर आइटम के स्थान परिवर्तन करने, सिलेक्ट
करने और खोलने के लिए किया जाता है।)
Q.3. Which of the following
actions can be performed using a mouse?
(निम्न में से कौन सा कार्य माउस द्वारा किया जा
सकता है?)
a. Turning on the computer (कंप्यूटर को ऑन करना)
b. Typing text (टेक्स्ट को टाइप करना)
c. Right-clicking and dragging
an icon (किसी आइकान पर राइट क्लिक करना और उसे ड्रैग करना)
d. None of these
(इनमें से कोई नहीं)
Q.4. What is the term used
when you press and hold the left mouse key and move the mouse around? (जब आप माउस की लेफ्ट की/ बाईं
कुंजी को दबा कर माउस को इधर-उधर घुमाते हैं तो उसके लिए कौन सी शब्दावली प्रयोग
की जाती है?)
(a) Highlighting(हाईलाइटिंग) (b) Dragging
(ड्रैगिंग)
(c) Selecting (सिलेक्टिंग) (d) Moving (मूविंग)
Q.5. Rearrange the steps for starting a
computer in the correct sequence.
(कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए
स्टेप को सही क्रम में प्रबंधित करें।)
(a). Desktop appears
after login (लोग इन
के बाद डेस्कटॉप दिखाई देता है)
(b). Login screen appears (लोग इन स्क्रीन दिखाई देती है।)
(c). Power on Self-Test Starts (पावर ओन सेल्फ टेस्ट
शुरू होता है।)
(d). Operating system starts (ऑपरेटिंग सिस्टम शुरू होता है।)
(e). Welcome screen appears (वेलकम स्क्रीन दिखाई देती है।)
Ans. 3.
c 4. b 5. c-d-e-b-a
0 Comments