Q.1. What is meant by file and folder? (फाइल और
फ़ोल्डर से क्या अभिप्राय है?)
Ans. File is a digital container that
stores data or information on a computer.
(फाइल एक डिजिटल
कन्टैनर/ बर्तन है जिसमें डेटा या इंफोरमेशन को इकट्ठा किया जाता है।)
Folder is a place or virtual
container where group of files can be stored. Folders are used to store data in
systematic manner.
(फ़ोल्डर एक ऐसा
स्थान या वर्चुअल कंटेनर है जहां फ़ाईलों के समूह को प्रबंधित तरीके से संग्रहित
किया जाता है।)
Q.2. Which is the extension of sound and image file? (साउन्ड फाइल और इमेज फाइल की इक्स्टेन्शन क्या है?)
Ans. Extension for sound file is .mp3 and
for image file is .jpg
Q.3. Write down eight most important keyboard shortcut keys. (कीबोर्ड की आठ महत्त्वपूर्ण शॉर्ट कट की के बारे में लिखें।)
Ans. a. Ctrl + z – undo b. Ctrl + a – select all c. Ctrl + s – save
d. Ctrl + y – redo e. Ctrl + p – print f. Ctrl + b – bold
g. Ctrl + i– italic h. Ctrl + u – underline i. Ctrl + n - new
Q.4. Which one of the following shortcut keys is used to paste a
file? Tick mark the correct
answer. (इनमें से कौन सी शॉर्ट कट की का प्रयोग फाइल को पेस्ट करने के लिए किया
जाता है? सही उत्तर पर टिक लगाएं।)
(a). Ctrl + C
(b). Ctrl + P
(c). Ctrl
+ V (d). Ctrl + X
Q.5.
Which of the following is a valid file extension for Notepad file? Tick
mark the correct
answer. (इनमें से कौन सी नोटपैड फाइल की फाइल इक्स्टेन्शन है? सही उत्तर पर टिक
लगाएं।)
(a). .jpg (b). .doc
(c). .text (d).
.txt
Q.6. Which key do you use to copy something? Choose
the correct answer.
(कुछ कॉपी करने के लिए आप कौन सी ‘की’
का प्रयोग प्रयोग करेंगे? सही उत्तर चुनें।)
(a). Ctrl + X
(b). Ctrl + C
(c). Ctrl
+Z (d). Ctrl + T
Q.7.
Which key do you use to cut something? Choose the correct answer.
(आपको कुछ कट करना है उसके लिए कौन
सी “की” का प्रयोग करेंगे? सही उत्तर चुनें।)
(a). Ctrl + X
(b). Ctrl + C
(c). Ctrl
+Z (d). Ctrl + T
Ans. 4. c 5. d 6. b
7. A
0 Comments