इंजन कितने प्रकार के होते हैं ?
मुख्य तौर पर इंजन दो प्रकार के होते हैं :-
Internal combustion engine :- इंटरनल कम्बशन इंजन अर्थात
आन्तरिक दहन इंजन -इस प्रकार के इंजन में इंधन का दहन इंजन
सिलिंडर के अंदर होता है जैसे कि पेट्रोल , डीजल , गैस इंजन इत्यादि|
External Combustion Engine :- ( एक्सटर्नल कम्बशन इंजन )
इस प्रकार के इंजन में इंधन का इंजन सिलिंडर के बाहर होता है
जैसे कि टरबाइन और भाप इंजन इत्यादि |
Stroke के आधार पर इंजन दो प्रकार के होते हैं - टू स्ट्रोक इंजन ,
फोर स्ट्रोक इंजन
टू स्ट्रोक में स्ट्रोक के नाम हैं - अप्वार्ड स्ट्रोक (upward stroke )
और डाउनवार्ड स्ट्रोक (downward stroke )
फोर स्ट्रोक के नाम हैं - सक्शन , कम्प्रेशन , पॉवर , एग्जॉस्ट |
पेट्रोल गाड़ियों का कम्प्रेशन रेशो आम तौर पर 8 से 9.5:1 तक होता
है एवं डीजल गाड़ियों का कम्प्रेशन रेशो 15 :1 से 22:1 तक होता है |
Service में हम क्या करते हैं
टू व्हीलर की सर्विस में - इंजन आयल बदलते हैं , फ़िल्टर को पेट्रोल में
साफ़ करते हैं , फिर इंजन आयल लगा कर फिट करते हैं , उसके
बाद चेन को लुब्रिकेट करते हैं | हर 2500 किलोमीटर पर पुरानी टू
व्हीलर को सर्विस करवा लेना चाहिए |
फोर व्हीलर की सर्विस में - इंजन आयल एवं आयल फ़िल्टर दोनों
बदले जाते हैं , ब्रेक आयल को पूरा किया जाता है , ब्रेक की टेस्टिंग
की जाती है , कूलैंट की जांच , बैटरी वाटर की जांच , लाइटिंग सिस्टम
की सभी लाइट की जाँच , टायर एलाइनमेंट की जाँच , वाइपर टैंक
के पानी का टॉप अप किया जाता है , आम तौर पर नई कार में सबसे
पहले 1000 किलोमीटर या महीने में सर्विस की जाती है , दूसरी 5000
किलोमीटर या 6 महीने में सर्विस की जाती है ,
आपको ऑटोमोबाइल सेक्टर क्यों पसंद है ?
श्रीमान जी , यह आज के युग की मांग है , कहते हैं कि आई टी के बाद
जो दूसरा तेजी से बढ़ता सेक्टर है वह है ऑटोमोबाइल और हमारा
देश बहुत बढ़े स्तर पर ऑटोमोबाइल का उत्पादन करता है जो की
रोजगार परक है और आने वाले में समय में अनपढ़ तकनीशियन
बिना कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले गाड़ियों को ठीक नहीं कर पाएंगे
सो इसके लिए पढ़े लिखे तकनीशियन की आवश्यकता पढ़ेगी |
इसीलिए मुझे ख़ुशी है कि इस फील्ड का हिस्सा हूँ |
##आप के हिसाब से एक ऑटोमोबाइल इंजिनियर में क्या क्या होना
चाहिए |
उसको इस क्षेत्र में नये से नया प्रतिदिन सीखने की लग्न होनी चाहिए |
आन्तरिक दहन इंजन -इस प्रकार के इंजन में इंधन का दहन इंजन
सिलिंडर के अंदर होता है जैसे कि पेट्रोल , डीजल , गैस इंजन इत्यादि|
External Combustion Engine :- ( एक्सटर्नल कम्बशन इंजन )
इस प्रकार के इंजन में इंधन का इंजन सिलिंडर के बाहर होता है
जैसे कि टरबाइन और भाप इंजन इत्यादि |
Stroke के आधार पर इंजन दो प्रकार के होते हैं - टू स्ट्रोक इंजन ,
फोर स्ट्रोक इंजन
टू स्ट्रोक में स्ट्रोक के नाम हैं - अप्वार्ड स्ट्रोक (upward stroke )
और डाउनवार्ड स्ट्रोक (downward stroke )
फोर स्ट्रोक के नाम हैं - सक्शन , कम्प्रेशन , पॉवर , एग्जॉस्ट |
पेट्रोल गाड़ियों का कम्प्रेशन रेशो आम तौर पर 8 से 9.5:1 तक होता
है एवं डीजल गाड़ियों का कम्प्रेशन रेशो 15 :1 से 22:1 तक होता है |
Service में हम क्या करते हैं
टू व्हीलर की सर्विस में - इंजन आयल बदलते हैं , फ़िल्टर को पेट्रोल में
साफ़ करते हैं , फिर इंजन आयल लगा कर फिट करते हैं , उसके
बाद चेन को लुब्रिकेट करते हैं | हर 2500 किलोमीटर पर पुरानी टू
व्हीलर को सर्विस करवा लेना चाहिए |
फोर व्हीलर की सर्विस में - इंजन आयल एवं आयल फ़िल्टर दोनों
बदले जाते हैं , ब्रेक आयल को पूरा किया जाता है , ब्रेक की टेस्टिंग
की जाती है , कूलैंट की जांच , बैटरी वाटर की जांच , लाइटिंग सिस्टम
की सभी लाइट की जाँच , टायर एलाइनमेंट की जाँच , वाइपर टैंक
के पानी का टॉप अप किया जाता है , आम तौर पर नई कार में सबसे
पहले 1000 किलोमीटर या महीने में सर्विस की जाती है , दूसरी 5000
किलोमीटर या 6 महीने में सर्विस की जाती है ,
आपको ऑटोमोबाइल सेक्टर क्यों पसंद है ?
श्रीमान जी , यह आज के युग की मांग है , कहते हैं कि आई टी के बाद
जो दूसरा तेजी से बढ़ता सेक्टर है वह है ऑटोमोबाइल और हमारा
देश बहुत बढ़े स्तर पर ऑटोमोबाइल का उत्पादन करता है जो की
रोजगार परक है और आने वाले में समय में अनपढ़ तकनीशियन
बिना कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले गाड़ियों को ठीक नहीं कर पाएंगे
सो इसके लिए पढ़े लिखे तकनीशियन की आवश्यकता पढ़ेगी |
इसीलिए मुझे ख़ुशी है कि इस फील्ड का हिस्सा हूँ |
##आप के हिसाब से एक ऑटोमोबाइल इंजिनियर में क्या क्या होना
चाहिए |
उसको इस क्षेत्र में नये से नया प्रतिदिन सीखने की लग्न होनी चाहिए |
0 Comments