IT/ITES INTERVIEW QUESTIONS/आई . टी के इंटरव्यू के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्न /PART-2






-1. कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता है ?

--चार्ल्स बैबेज 



2.. CD और डीवीडी की फुल फॉर्म क्या है ?

CD - कॉम्पैक्ट डिस्क 

DVD - डिजिटल विडियो डिस्क 

3. कोई 4 PROGRAMMING लैंग्वेज के नाम बताओ |

सी लैंग्वेज , सी प्लस प्लस , जावा , FORTRAN , VISUAL BASIC , COBOL, PASCAL,  


4. स्टोरेज डिवाइस कौन कौन सी हैं 

cd , dvd , hard disk , pen ड्राइव 


5. माइक्रोसॉफ्ट किसकी कंपनी है /इसके निर्माता कौन हैं ?

बिल-गेट्स 

6.Microsoft excel में कितने row और कॉलम होते हैं ?

इसमें 256 कॉलम और 65536 row होती हैं |

7.. Save और Save as में क्या अंतर है ?

जब हम किसी डॉक्यूमेंट में कोई परिवर्तन करके उसे उसी नाम से सेव करना चाहते हैं तो save का 
प्रयोग करेंगे | लेकिन जब हम उसमें कोई परिवर्तन  करके उसे अन्य नाम से सेव करना चाहते हैं जिससे 
बिना परिवर्तन और परिवर्तन की हुई files अलग अलग रहें तो हम save as का प्रयोग करते हैं |

8.कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बताएं |

डोस(dos ), window (विंडो ), linux , unix etc .

9. Bold , Italic और underline क्या है ?

बोल्ड टेक्स्ट को मोटा करने के लिए , इटैलिक टेक्स्ट को तिरछा करने के लिए एवं अंडर लाइन 
टेक्स्ट के निचे लाइन को लाने के लिए प्रयोग करते  हैं |

10. आप IT फील्ड में क्यों जाना चाहते हैं ?

यह हर व्यक्ति की जरूरत है और आज के युग में  तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है , इसके बिना आज की 
तारीख में इंडिया का कोई कोना नहीं कार्य कर पा रहा है , इसीलिए मुझे ख़ुशी होगी की मै इस हर घर 
की जरूरत क्षेत्र का हिस्सा बनूँगा / बनूँगी | प्रधानमन्त्री जी के डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनूँगा |



This data is given by Sonali Seth ,


VT IT/ITes 


in GSSS Raipur Rani , Panchkula Haryana


and posted by Er. Krishan Malik Ambala.

Post a Comment

0 Comments