Unit3 – Digital
Documentation
Session
-1
Q1. Word Processing से आपका क्या अभिप्राय है?
Ans. जब
हम computer software की मदद से किसी document को create, edit, format, store और print करते हैं तो उस प्रक्रिया को word processing कहा जाता है । यह document कोई भी
letter, notice और report हो सकती है ।
Q2. Word Processor से आपका क्या मतलब है?
Ans. यह कुछ
software होते हैं जिनकी मदद से हम computer में अपना कोई भी document, letter etc.
बना सकते हैं। शुरुआत में WordStar नाम का software बहुत ज्यादा use किया जाता था। इसका use business, home, education में अलग-2 प्रकार के document बनाने में
किया जाता है। Students इसकी help से
assignment /project report बनाते हैं।
Q3. Word Processor software के नाम बताओ ।
Ans 1. LibreOffice – Writer
2. MS Office
3. Google Document
4. Notepad
5. Wordpad
Q4. LibreOffice
क्या है ?
Ans. LibreOffice एक free
word processor software है। LibreOffice एक complete package है जिसमें हम बहुत तरह के
files बना सकते है जैसे कि-document, स्प्रेडशीट, presentation और डेटाबेस etc. LibreOffice package
के अंदर निम्नलिखित software होते हैं।
Software Name Purpose
1. Writer document बनाने के लिए
2. Calc Spreadsheet बनाने के लिए
3. Impress Presentation बनाने के लिए
4.
Base Database बनाने के लिए
5 Draw Object draw करने के लिए
Q5. LibreOffice Writer को open करने के
steps लिखो।
Ans.
1. Start Button पर click करो।
2. All Button पर click करो।
3. LibreOffice पर click करो।
4. LibreOffice Writer पर click करो।
5. LibreOffice Writer open हो जाएगा ।
Q6.LibreOffice Writer में new document बनाने के steps लिखो।
Ans. 1. LibreOffice Writer open करो।
2. File Menu में जाओ।
4. New Text Document पर click करो ।
5. File Menu मे से
Save option की मदद से अपना document save करो।
Q7. LibreOffice Writer में document
किस extension से save होता
है ?
Ans. LibreOffice Writer मे document की extension “.odt” से save होता है ।
Q8. LibreOffice Writer में document को open ओर
Close कैसे
करते हैं ?
Ans. Open : select File → Open →document open हो जाएगा ।
Close
: select File → Close → document Close हो जाएगा।
Q9. LibreOffice Writer में document को password के साथ save करने के steps लिखो I
Ans. 1. LibreOffice Writer open करो ।
2. File Menu → save option पर click करो।
3. आपके सामने एक window खुलेगी।
4. अपने document को कोई भी नाम
दो।
5. save button पर click करो।
6. save with password वाले
check box को select करो।
7. Set password वाली window में
password set करो।
8. OK button press करो।
9. document password के साथ
save हो जाएगा।
Q10 . LibreOffice Writer window के parts के बारे
में बताओ।
Ans. 1. Title Bar: Title bar Writer window में सबसे ऊपर होता है। इस window में document का title show होता है जो हमने open किया होता है।
2. Menu Bar: यह Title bar के नीचे होता है। इसमें सारे Menus होते हैं जैसे कि - Files , Edit , View और insert etc. किसी भी
menu click करने पर उसके आगे के option खुलते और हम अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी
option select कर सकते हैं ।
4. Status bar : यह document में सबसे नीचे left side में होता है ।इसमें page number, words, language और zoom जैसे option
होते हैं ।
5.Scroll bar: इसकी मदद से हम document को
scroll कर सकते हैं ।
6. Zoom: इस से हम document view को छोटा-बड़ा कर सकते है।
Q11 Text Cursor को explain करें I
Q12. Home और End key का क्या use है ?
Ans. Home key press करने से text cursor line के सबसे आगे आ
जाता है ओर End key press करने से text
cursor line के सबसे पीछे चला जाता है ।
Q13. Mouse Pointer
के बारे में बताओ ।
0 Comments