Automobile Level1/U1/S2-Wheel Cart(व्हील कार्ट)



                             

 Level 1 Unit 1 Session-02 Wheel Cart


Q.1.    Wheel Cart(व्हील कार्ट) क्या है ?

Ans.     व्हील कार्ट एक ऐसा वाहन है जिसको दो पहियों का प्रयोग कर ट्रांसपोर्ट  के लिए डिजाईन किया गया है ।
            “Wheel cart a vehicle which is designed for transport by using two wheels”

Q.2.    HP से क्या अभिप्राय है ? यह शक्ति कितने व्यक्तियों की शक्ति के बराबर होती है ?

Ans.     HP से अभिप्राय हॉर्स पॉवर से है । यह शक्ति लगभग 10 से 12 व्यक्तियों की शक्ति के बराबर होती है ।






Q.3.    गाड़ी को खींचने वाले पशुओं में मुख्य रूप से कौन से पशुओं का उपयोग किया जाता है ?

Ans.     इन पशुओं में मुख्य रूप से घोड़े, खच्चर, बैल, पानी वाली भैंसों(water buffalo),गधे, बकरी या बड़े कुत्तों का उपयोग किया जाता है ।

Q.4.      प्रमुख Wheel cart के नाम बताएं ।

Ans.     (i).        हैण्ड कार्ट (Hand cart)        (ii).        ओक्स कार्ट (Ox Cart)         (iii).       बुल कार्ट (Bull cart)
            (iv).       डॉग कार्ट (Dog cart)

Q.5.    बैल गाड़ियाँ आज कल कहाँ प्रयोग की जाती हैं ? या व्हील कार्ट किसानों की मदद किस प्रकार करते हैं ?

Ans.     इनका प्रयोग आजकल वहां होता है जहाँ आधुनिक वाहन या तो बहुत महंगे हैं या वहां उनकी व्यवस्था नहीं है ।

Q.6.      महाभारत के समय में व्हील कार्ट क्यों प्रयोग किये गये ?

Ans.     इन्हें पुराने समय में रथों के रूप में जाना जाता था । ये उस समय परिवहन के साधनों के रूप में प्रचलित थे|

Q.7.      Fill in the blanks:-

(i)    Carts are driven by ___________
(छकड़ा गाड़ी _________द्वारा चलाई जाती है ।)

(ii)   In Mahabharata, chariot  was pulled by ____
(महाभारत में रथों को ___द्वारा खींचा गया ।)

(iii)  A bullock cart or ox cart is a ____pulled by oxen(draught cattle)
(बैल गाड़ी या सांड गाड़ी एक बैलों से खींचे जाने वाला ___है ।)

(iv)  An average __men were needed to equal the power of one horse.
(एक घोड़े की शक्ति के बराबर औसतन ___व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ेगी ।)

Ans.     (i).        आदमियों या पशुओं के(men or animals)         (ii).       घोड़ों (horses)
            (iii).       वाहन (vehicle)                                        (iv).       10 से 12


पहले दो सेशन अच्छे से समझने के लिए नीचे दी गई विडियो देखें -





Wheel  cart  is a vehicle designed  for transport ,using two wheels. History tells us that animals instead of men, were used for pulling the cart, as they were more powerful .Normally, a cart was pulled by a pair of draught animals. The draught animal can be horses or ponies, oxen, water buffalo or donkey or even smaller animals such as goats or large dogs. Carts have been in continuous use since the invention  of the wheel in 3500 BC. Carts may be named after the animals that pulls  them, such as horse- cart or ox- cart . Carts  are used  especially for carrying good. Bullock –cart is pulled by one or two bullocks .HP means horse power and after experiments, it was found on an average 10-12 men were needed to equal to power of one horse.


व्हील कार्ट इज़ अ व्हीकल डिजाइंड फॉर ट्रांसपोर्ट, यूसिंग टू व्हील्स हिस्ट्री टेल्स अस दैट एनिमल इन्सटिड ऑफ़ मैन्न, वर यूस्ड फॉर पुल्लिंग द कार्ट, ऐज़ दे वर मोर पावरफुल नोर्मल्ली, अ कार्ट वॉज़ पुल्ड बाय अ पेयर ऑफ़ ड्राफ्ट एनिमल्स ड्राफ्ट एनिमल्स कैन्न बी होर्सिस और पोनिस, ओक्सन, वाटर बफैलो और डोंकीऔर इवन स्मॉलर एनिमल्स सच एस गोट्स और लार्ज डॉग्स कार्ट्स हैव बीन इन कंटीन्यूअस यूस सिंस द इन्वेंशन ऑफ़द व्हील इन थ्री थाउजेंड फाइव हंड्रेड बी. सी. कार्ट्स मे बी नेम्ड आफ्टर द एनिमल्स दैट पुल्स देम, सच एस हॉर्स-कार्ट और ओक्स कार्ट कार्ट्स आर यूस्ड एस्पेशिय्ली फॉर कैरिंग गुड बुलक कार्ट इज़ पुल्ड बाय वन और टू बुल्लक्स एच पी मीन्स हॉर्स पॉवर एंड आफ्टर एक्सपेरिमेंट्स, इट वॉज़ फाउंड ऑन एन एवरेज टैन टू ट्वेल्व मैन्न वर नीडेड टू  इक्वल टू पॉवर ऑफ़ वन हॉर्स

Word
Pronunciation
Meaning
Experiment
एक्सपेरिमेंट
शोध
Development
डिवेलपमेंट
विकास
Hunting
हंटिंग
शिकार
Infrastructure
इन्फ्रास्ट्रक्चर
आधारिक बनावट
Expensive
एक्सपेंसिव
मंहगा 
Literature
लिटरेचर
साहित्य
Millennium
मिल्लेनियम
हजार वर्ष
Battlefield
बैटलफील्ड
युद्ध का मैदान

Post a Comment

0 Comments