Level2/Unit-01/S1/Chassis/Automobile


 

Q.1.     Chassis क्या है?

Ans.     Chassis एक vehicle का underpart है जिसमें wheel एवं machinery के साथ frame आदि आते हैं l


Q.2.     Engine की फिटिंग के आधार पर चैसी  के प्रकार बताओ

Ans.     Engine की फिटिंग के आधार पर चैसी के प्रकार इस प्रकार है :

(i) Full Forward (फुल फोरवर्ड)

(ii) Semi Forward (सेमी फोरवर्ड)

                         (iii) Bus Chasis (बस चैसिस)

                         (iv) Engine At Centre (इंजन बीच में )

                         (v) Engine At Back ( इंजन पीछे )

 

(i) Full Forward Chassis: (फुल फोरवर्ड चैसी): इस प्रकार की चैसी  में इंजन ड्राइवर केबिन के बाहर फिट होता है जैसे कि कारों में या पुराने Tata के ट्रकों में l इस प्रकार के arrangement में ड्राइवर सीट से दूरी पर होती है और वह वाहन के बिल्कुल सामने की ओर नहीं देख पाता है

(ii) Semi –Forward Chassis :- इस प्रकार की चैसी  में इंजन का आधा हिस्सा ड्राइवर के केबिन में और आधा हिस्सा ड्राइवर के केबिन के बाहर होता है उदाहरण के लिए जैसे कि - Standard, 2 Bedford pick आदि में इसमें ड्राइवर को Road की विजिबिलिटी अच्छे से मिल जाती है

(iii)  Bus Chassis :- इस प्रकार के chassis में पूरा इंजन ड्राइवर के केबिन के अन्दर फिट होता हैं, इससे वाहन को Floor के लिए अच्छा स्थान मिल जाता है ड्राइवर की सीट फ्रंट व्हील के उपर होती हैं और वह वाहन के सामने की तरफ पूरी तरह देख पाता हैं

(iv) Engine At Centre :- इंजन को चैसी  के मध्य (centre) में भी फिट किया जाता है, इस प्रकार के arrangement  में chassis में प्रयोग के लिए पूरी floor की जगह मिल जाती है

(v) Engine At Back:- इंजन को चैसी  के पिछले हिस्से में भी फिट किया जा सकता है जैसे कि – टाटा या अशोका लेलैंड बसों में इसमें लंबी प्रोपैलर शाफ़्ट की जरूरत नहीं पड़ती


Q.3.     Vehicle में fit कुल पहियों एव driving देने वाले पहियों के आधार पर चैसी  के प्रकार  बताएं

Ans.     (i) 4 X 2 ड्राइवर चैसी  व्हीकल: - इस प्रकार के वाहन में कुल 4 पहिए होते हैं परंतु

ड्राइव किन्हीं 2 पहियों से दी जाती हैं

(ii) 4 X 4 ड्राइव चैसी  व्हीकल :- इस प्रकार के वाहन में कुल 4 पहिये होते है और ड्राइव भी चारों पहियों से दी जाती है

(iii) 6 X 2 ड्राइव चैसी  व्हीकल :- इस प्रकार के वाहनों में कुल 6 पहिये फिट होते हैं और ड्राइव किन्हीं 2 पहियों से दी जाती है

(iv) 6 X 4 ड्राइव चैसी  व्हीकल :- इस प्रकार के वाहनों में 6 पहिये फिट होते हैं और ड्राइव 4 पहियों से दी जाती है


Q.4.     चैसी  फ्रेम के प्रकार बताएं

Ans.      (i). Conventional  Chassis frame (कन्वेंशनल चैसी  फ्रेम)

(ii). Integral chassis frame (इंटेग्रल चैसी  फ्रेम )

Q.5.     Frameless chassis  के conventional chassis पर क्या लाभ हैं ?


Ans.     (i). इसका cost कम होता है क्योंकि इसमें body का FLOOR ही cross member और long member की तरह करता है

(ii).  वाहन का dead weight भी कम हो जाता है क्योंकि  body का floor ही चैसी  की तरह कार्य करता है

(ii).  फ्रेम के कम होने से गुरुत्व केंद्र (centre of gravity) कम हो जाता है जिसमें विशेष  तौर पर तेज गति से चलने वाले वाहनों में स्थिरता मिलती है

 

Q.6.     Frameless Chassis के प्रयोग के disadvantages ( हानियाँ ) बताओ


Ans.     इसकी सबसे बड़ी हानि यह है कि accident होने पर इसे repair कर फिर से पहले  वाली स्थिति पर लाना बहुत मुश्किल होता है

Q.7.     Frame सेक्शन के प्रकार बताओ

Ans.     (i). Channel section (चैनल सेक्शन)   

            (ii). Box Section (बॉक्स सेक्शन)

            (iii). Tubular section (ट्यूबलर सेक्शन) 

 

Q.8.     सभी प्रकार के फ्रेम सेक्शन के उपयोग (application) बताओ

Ans.     (i). चैनल सेक्शन का प्रयोग लॉन्ग मेम्बर में करते हैं

(ii). बॉक्स सेक्शन का प्रयोग शोर्ट मेम्बर में करते हैं

(iii). ट्यूबलर सेक्शन आजकल थ्री व्हीलरों में , स्कूटरो में Matadors में और Pick

up आदि में प्रयोग होता है


Q.9.     चैसी  फ्रेम पर कौन –कौन से load कार्य करते है ?

Ans.     Chassis फ्रेम पर निम्नलिखित load कार्य करते हैं -
            (i) वाहन एवं यात्रियों का भार

(ii) जब वाहन किसी खड्डे से होकर गुजरता है तो लगने वाला वर्टीकल लोड  

(iii) इंजन का टॉर्क

(iv) ब्रेक लगाने पर इनेर्शिया लोड

(v) किसी टक्कर लगने पर अचानक लगा बल

(iv) लंबे समय तक लगने वाले बल – कोर्नेरिंग फ़ोर्स जब हम कोई मोड़ ले रहे हो

 

Fill in the blanks-


(i)               चैसी   का --------------- के लिए प्रयोग करते हैं ।(chassis is used for_________)

(ii)              चैनल सेक्शन(channel section)  का प्रयोग -------------------- में करते हैं

(iii)             Tubular section का ----------------------- और प्रयोग ------------- करते हैं

(iv)            Bus chassis में पूरा इंजन ------------------------ केबिन में फिट होता हैं

(v)              चैसी  ---------------- वाहन का --------------पोर्ट है जिसमे --------और machinery के साथ फ्रेम आदि आते हैं

Tick the correct Ans.wer

(i)               Channel सेक्शन ---------------- का बना होता है       

(a)    iron (b) wood (c) steel (d) aluminum

(ii)              Chassis का प्रयोग करते है

(a)    Bolt को carry करने के लिए

(b)    load को open करने के लिए

(c)     auto body को fix करने के लिए

(d)    folding the nut

(iii)             Chassis बनी होती है

(a)    wood (b) oil (c) metal (d) plastic

 

Answer –

(i)               वाहन को आधार प्रदान करने के लिए

(ii)              long member में

(iii)             टू व्हीलर, स्कूटर इत्यादि

(iv)            driver cabin

(v)              motor वाहन, under, व्हील

 

    Correct Answer -                 (i). iron

                                                (ii). Auto body को fix करने के लिए

                                                (iii). Metal




Post a Comment

0 Comments