Auto/L1/U2-S5-Special Vehicle-Cbse


                                         Special Vehicle

Q.1.   विशेष वाहनों के कुछ उदाहरण दें (Give some examples of special vehicles.)

Ans.  इन वाहनों में मुख्य रूप से ट्रेन, लिफ्ट, टैंकर आदि आते हैं ।(These vehicle mainly consists of Train, Crane, Lift, Tanker etc.)

Q.2.   Train(ट्रेन) के बारे में बताओ ।(Tell about train)

Ans.  रेल अथवा ट्रेन एक ऐसा ऑटोमोबाइल है जो कार, ट्रक, बस आदि से बहुत बड़ा होता है एवं विभिन्न स्थानों पर यात्रियों की एवं माल की भारी संख्या में परिवहन के लिए प्रयोग किया जाता है

Q.3.   क्रेन पर नोट लिखो(Write a note on crane.

Ans.  क्रेन एक ऐसी मशीन है जो एक ऑटोमोबाइल पर लगी होती है, इसकी काफी लम्बी भुजाएं होती हैं जिससे यह बिजली के खम्भों या बिल्डिंग  की काफी ऊँचाई तक पहुँच सकती है एवं वहां से सामान उठा या पहुंचा सकती हैइसका प्रयोग ट्रैफिक पुलिस वाले कारों को उठा कर ले जाने में भी करते हैं

Q.4.   Fork lift के बारे में बताएं

Ans.  Fork लिफ्ट का प्रयोग अधिकतर इंडस्ट्री(Industry) और बड़े-बड़े गोदामों में करते हैं जिसमें वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर फैक्ट्री और गोदाम में ले जाया जाता है

Q.5.   टैंकर(Tanker) का प्रयोग अधिकतर क्यों करते हैं ?

Ans.  टैंकर का प्रयोग हमेशा तरल पदार्थों जैसे कि-दूध, पैट्रोल, डीजल आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं

Q.6.   टैंकर पर ‘ज्वलन शील पदार्थ(Inflammable material)’ का चेतावनी संकेत क्यों लगा होता है ?

Ans.  ऐसा इसीलिए लगाया जाता है क्योंकि इन वाहनों में पेट्रोल या डीजल होता हैयह चेतावनी देते हैं कि लोग वहां पर उनके नजदीक माचिस या पटाखे आदि न लेकर आएं

Q.7.   Fill in the blanks-

a)   A train is pulled by __________

(ट्रेन को ____से खींचा जाता है)

b)   Rail engine run on _____or ________

(रेल इंजन ____या _____पर चलते हैं)

c)   The crane is a _______vehicle.

(क्रेन एक _______वाहन है)

d)   When liquids like water, milk, oil, petrol, diesel etc., are required to be transported to ___distances, it is done in _________

(जब तरल पदार्थ जैसे कि पानी, दूध, तेल, पेट्रोल, डीजल आदि को ___दूरी तक परिवहन की आवश्यकता होती है, ऐसा _______में किया जाता है )

e)   The tanker vehicle is used for carrying ________

(टैंकर वाहन का प्रयोग ______को ले जाने के लिए करते हैं)

Ans. (i).      Locomotive(लोकोमोटिव)         (ii).    डीजल(diesel), बिजली(electricity)          (iii).   Special(विशेष)      (iv). long(लम्बी), tanker(टैंकर)                  (v).     liquid(तरल पदार्थ)


Post a Comment

0 Comments