Automobile Level2/U1/S2/Body or Super structure


Q.1.      Body or superstructure के मुख्य भागों (parts) के नाम बताकर उनका वर्णन करो

Ans.     (i) Body Shell (बॉडी शैल)

(ii) Floor Assembly (फ्लोर असेंबली)

(iii) Doors (डोर)

(iv) Windshield and Back Window (विंड शील्ड और पिछली खिड़की )

(v) Body Inner Trimming (बॉडी इनर ट्रिमिंग)

(vi) Seats (सीटें)

(vii) Hood (हुड)

             (viii) Deck Lid (डेक लिड)

(ix)  Bumpers (बम्पर)

 

(i). Body Shell (बॉडी शैल) :- बॉडी की स्ट्रक्चरल असेम्बलियों को इलेक्ट्रिकल SPOT वेल्डिंग द्वारा सम्पूर्ण भाग में जोड़ा जाता है

 

(ii). Floor Assembly (फ्लोर असेंबली) : -आमतौर पर बॉडी का floor पहले जोड़ा जाता है और इसके बाद Pillar  rail और Panel पूरी बॉडी को बनाने के लिए Weld किए जाते हैं

 

(iii). Doors (दरवाजे):- सभी दरवाजों में Articulated प्लेट के साथ एक चेक आर्म दी होती है और यह door में एक Slot में Slide   करती है, चैक आर्म  के ऊपर दी हुई Rubber Pad Arm को Slot से बाहर आने से रोकती है

 

(iv). Windshield And Back Window (विंडशील्ड एवं पिछली खिड़की ):- Windshield की और पिछली खिड़की की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए इन्हें curve किया जाता है इनमें weather strips और चमकदार metal reveals भी लगे होते हैं

(i)                                                      (V). Body Inner Trimming:-   Car Body में विशेष प्रकार के पेंट से अंडरलाइन     

(ii)                                                   करते है और आवाज को घटाने के लिए और water resistant यौगिक होते है ऐसा     

(iii)                                                 मुख्य रूप से दो purpose से किया जाता है

a.                यांत्रिक (Mechanical) भागों के कंपन को रोकने के लिए

b.                कार का रूप सुधारने एव आरामदायक बनाने के लिए

(vi). Seats (सीटें):- आगे की बेंच टाइप सीटो में धातु की क्रोमिंग की होती है जिस पर पिछली सीट पर नकली leather जैसी गदेदार seat फिक्स की जाती हैं , एक lever गद्दे की तरफ झुका हुआ और slide catch को आगे पीछे की ओर करता है , गद्दे को फर्मिग में प्रेस फिट किया जाता है

पिछली सीट के दो भाग होते हैं

 

(a)    पिछला हिस्सा पिछले पहियो के box के बीच फिट होता है और सामान वाले compartment के दूसरी ओर लगा होता है

(b)   गद्दा फर्श पर सीधे तौर पर लगा होता है और दो रबड़ के स्टड से सही जगह पर लगाया जाता है

Hood:-  हुड को इंजन कपार्टमेंट को ढकने के लिए पीछे से कब्जे लगाकर बनाया होता है ये जब बंद होता है तो रबड़ की बम्पर पिन इसको कसकर (tightly ) फिट करती है हुड को कैचिंग lock द्वारा फिट रखा जाता है

Deck Lid :-डैक लिड को हैंडल की सहायता से बंद एवं खोला जाता है लिड को बंद रखने के लिए कैच को स्ट्राइकर में जकड़ा जाता है लगेज कम्पार्टमेंट का खुलने वाला सिरा रबड़ की वैदर स्ट्रिप द्वारा लाइन में किया जाता है और भीतर में लगेज कम्पार्टमेंट की तली में स्पेयर व्हील होता हैइसे ट्रंक लिड (trunk lid) के नाम से भी जाना जाता है

Bumper :- अगले और पिछले बम्पर दो ओर्नामेंट के साथ एक सिंगल छड़ के रूप में होते हैं पिछला बम्पर स्क्रू के साथ ओर्नामेंट से लगा होता है और क्रोमियम प्लेट के बॉस के साथ साइड में स्क्रू लगे होते हैं आगे का बम्पर स्टड स्क्रू और nut के द्वारा सुरक्षित रहता है

 

Q.2.      Fill in the blanks:-(खाली स्थान भरो ) -


                 i.           Body का ..............लिए प्रयोग करते हैं

                ii.           दरवाजों की खिड़कियाँ ...................से जुड़ी होती हैं

              iii.           Hood …………टुकड़े में बना होता है

              iv.           पिछले एवं अगले बम्पर दो ओर्नामेंट के साथ ...................होता है

 

ANS. i.   चैसी  को आधार देने के   ii.  फ़ास्टनर्स (fasteners)   iii.    एकल (single)   iv.  जुड़ा


Word

Pronunciation

Meaning

Word

Pronunciation

Meaning

Little

लिटल

थोड़ा

Method

मेथड

विधि

Previous

प्रीवियस

पिछला

Luggage

लगेज

सामान

Structure

स्ट्रक्चर

ढांचा

Compartment

कम्पार्टमेंट

हिस्सा

Join

ज्वाइन

मिलाना

Spare Wheel

स्पेयर व्हील

अतिरिक्त पहिया

Separate

सेपरेट

अलग

 

 

 


Post a Comment

0 Comments