Automobile level01/U1/S4/Invention of Automobile/Post World War II

 


Q.1. Which company developed  'MUSTANG' model?(मस्टैंग मॉडल किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया?) 

Ans. It was developed by Ford Company.(इसे फोर्ड कंपनी द्वारा विकसित किया गया।)

Q.2. When cars were imported first in India?(भारत में कारें सबसे पहले कब आयात की गयी?)

Ans. Cars were imported firstly in India in 1920.(भारत में 1920 में कारें आयात की गई।)

Q.3. Who started Hindustan Motors and when? Name one of its model.(हिंदुस्तान मोटर की शुरुआत किसने की? इसके किसी एक मॉडल का नाम बताएं।)

Ans. Hindustan Motors was started in 1942 by B.M. Birla. Ambassador car is developed by Hindustan Motors.(हिंदुस्तान मोटर बी एम बिरला द्वारा 1942 में शुरू की गई। एम्बेसडर कार हिंदुस्तान मोटर द्वारा ही विकसित की गई है।) 

Q.4. Which were two major cars running on Indian Roads till 1983?(1983 तक भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली कौन सी दो प्रमुख कारें थी?)

Ans. Ambassador and Fiat Padmini were two major cars.(एम्बेसडर और फिएट पद्मिनी दो प्रमुख कारें थी।)

Q.5. When and with which company did Maruti start in India? (भारत में मारुति कंपनी की शुरुआत कब और किस कंपनी के साथ हुई?)

Ans. Maruti Udyog was started in India in 1983 with Suzuki company of Japan.(मारुति उद्योग की शुरुआत 1983 में जापान की सुजुकी कंपनी के साथ हुई।)

Q.6. When and by which company was the nano car developed?(नैनो कार कब और किस कंपनी के द्वारा विकसित की गई?)

Ans. Nano car was developed by Tata Motors in 2008. It was cheapest car of India.?(नैनो कार टाटा मोटर द्वारा 2008 में विकसित की गई। यह भारत की सबसे सस्ती कार थी।)

Q.7. Tell about any four models of Maruti Company.(मारुति कंपनी के कोई चार मॉडल के नाम बताओ।)

Ans. Its old and best known model was M800.Apart from this, models like Omni Van, Esteem and Zen are also developed by Maruti company.(इसका पुराना और सुप्रसिद्ध मॉडल एम800 था। इसके अतिरिक्त मारुति कंपनी द्वारा ओमनी वैन, एस्टीम और जेन मॉडल भी विकसित किए गए थे।)

Q.8. Name the major manufacturers of cars in India.(भारत में बनने वाली मुख्य कार निर्माताओं के नाम बताओ।)

Ans. Major manufacturers of cars in India include Tata Motors, Maruti Suzuki, Mahindra and Mahindra, Force Motors etc.(भारत में मुख्य कार निर्माताओं में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एवं महिंद्रा, फोर्स मोटर्स आदि आते हैं।)

Q.9. Fill in the blanks

a. A very popular model from Ford was named ____

(फोर्ड के सुप्रसिद्ध मॉडल का नाम ___था।)

b. The Big three of the car industry, namely General Motors, Ford and Chrysler set out to design big fast, moving cars for the ___roads.(कार इंडस्ट्री की तीन बड़ी कार निर्माता कंपनियां जनरल मोटर्स, फोर्ड और क्रिसलर ने ____सड़कों पर तेज दौड़ने वाली कारों पर ध्यान केंद्रित किया।)

c. The first cars were imported in India in _____.(भारत में सबसे पहले कारें ___में आयात की गई।)

d. 1983 तक भारतीय सड़कों पर अंबैसडर और फिएट पद्मिनी ही __के मुख्य मॉडल थे।

(Ambassador and Fiat Padmini were the main models of _____on Indian roads till 1983.)

e. In 1983, the Government of India started Maruti Udyog in Collaboration with _____of Japan.

(1983 में भारत की सरकार ने, जापान की __के साथ मिलकर मारुति उद्योग की शुरुआत की।)

f. पहली भारतीय सस्ती कार का नाम ___है। (The name of first Indian cheapest car is_____)

Ans. a. T(टी)

b. American (अमेरिकन)

c. 1920

d. Cars(कारों)

e. Suzuki (सुजुकी)

f. Nano(नैनो)

Post a Comment

0 Comments