Learning outcomes (इस unit में हम निम्नलिखित topics पढ़ेंगे):-
·
Identify types of hair
·
Structure of hair
·
Growth cycle of hair
·
Waxing product and equipment
·
Skin sensitivity test
·
Waxing treatment
·
Important of threading
·
Eyebrow and upper lips threading
Introduction
जैसे कि आप जानते है कि हमारी पूरी Body पर hair होते है जो visible होते है । Men की Body पर hair thick होते है ।ये सभी Men and Women को दोनों को होते है । Unwanted hair’s को remove करने से body अच्छी दिखती है और beautiful
look मिलता है । hair removal is also called as
epilation or depilation.
Body Unwanted hair’s को remove
करने के option
:-
·
Depilation creams
·
Shaving
·
Tweezing
·
Waxing
·
Laser treatment
·
Electrolysis
·
Bleaching etc
1. Depilation
cream’s: यह Hair removal का एक सस्ता method है । यह एक cream होती है ।
2. Shaving : इसका use hair को trim करने के लिए किया जाता है ।
3. Tweezing : इसका use hairs को pull करने के लिए किया जाता है ।
4. Waxing : इसका use भी hair’s को remove किया जाता है । जिससे skin clean हो
जाती है ।
5. Laser treatment : इस treatment से 80% hair’s को permanent remove किया जाता है ।
6. Electrolysis : यह Hairs को permanent remove करने का तरीका है, इसमें hair follicle को root से destroy कर दिया जाता है ।
7. Bleaching : यह कोई Hair removal method नहीं है
। इससे hair को colour change हो जाता है ।
SESSION – 1 WAXING PROCEDURE
TYPE OF
HAIR : एक beauty therapist,
hair remove करने के लिए salon मे waxing and threading treatment देती है
। इसके लिए एक therapist को hair को संरचना के बारे माई जानकारी होनी
चाहिए।
Body hair different
types के होते है :
·
Scalp hair
·
Eyelashes
·
Body hair
·
Underarm and
public hair
1.
Scalp hair : ये हमारे head को protect करते है ।
2.
Eyelashes : ये hair मे eyes मे dust जाने से रोकते है ।
3.
Body hair : ये heat msulator का काम करते हैं ।
4.
Underarm and
public hair : ये extra body की movement होने के कारण जो friction (घर्षण) होती है । उससे बचाती है ।
Ø STRUCTURE OF HAIR
एक Single hair को हम hair shaft के नाम से जानते है । hair shaft की 3 layer’s होती है :-
·
Cuticle
·
Cortex
·
Medulla
1.
Cuticle
:
·
यह Hair की सबसे बाहरी layer होती है
·
यह Hair को protect करती
है ।
·
Cuticle layer बहुत
सारी छोटी-छोटी cells से बनी
होती है ।
2.
Cortex
:
·
यह Cuticle layer के निचे वाली layers है ।
·
यह केशटिन नामक प्रोटीन से बिना होती है
।
·
हमारे Hair का वजन इसी layer से होता है ।
3.
Medulla
:
·
यह Last की धरना होती है ।
·
इस Layer मे colour pigment होते
है, जिससे hair को colour मिलता है ।
THE GROWTH CYCLE OF HAIR : An average हमारे बाल । महीने में ½ inchबढ़ते
है । (1—25cm)एक दिन मे कम से कम 80-100 बाल daily झड़ते है । बल हमेशा
बढ़ते नहीं रहते है । उसकी
बढने की stage होती
है :-
·
Anagen
·
Catagen
·
Telogen
·
Exogen
1. ANAGEN : Anagen
phase मे hair follicle active हो जाता है और लगातार बठने लगता है । पुराने hair से new hair ज्यादा बढ़ता है । एक month मे बाल 1-25cm (1/2)बढ़ता है । इसको growth phase भी कहते है ।
2. CATAGEN : यह Transitional phase भी करते है । यह stage 2
weeks बाद आती है । हर समय 1% follicle मे catagen stage हमेशा रहती है । Anagen phase के बाद यह थोडा आगे ९०९०९० जाता है ।
3. TELOGEN : यह Resting phase कहलाती है । यह stage 3-4 month के बाद आती है । लगभग 13% follicle हर सयम telogen अवस्था मे रहते है ।
4. Exogen : resting
phase के बाद new hair बनाना start हो जाता है ।
WAXING
Definition : Waxing एक temporary hair removal method है । hair remove करने
के लिए hot and cold wax का use किया जाता है । wax को direct skin पर लगाकर strip लगाकर pull किया जाता है । waxing mostly कुछ areas पर की जाती है । जैसे eyebrows, upper lip, arm, leg etc. वैसे waxing को body पर कही भी किया जा सकता है ।
Importance
of Waxing (waxing के फायदे):
·
Waxing से एक
साथ बड़े हिस्से से hair remove कर
सकते है ।
·
Waxing करने के
बाद hairs की growth 2-8 weeks तक नहीं आती ।
·
Waxing के बाद hair growth soft आती है ।
·
यह Root से hairs को
निकालती है ।
·
Skin tan को भी remove करती है ।
DRAWBACKS
OF WAXING (waxing की हानिया ):
·
यह एक Painful तरीका है ।
·
यह थोडा महंगाभी है ।
·
इससे कभी-2 bleeding भी हो सकती है ।
·
Sensitive skin
red भी हो सकती है ।
24 to 48 घंटे पहले तक क्या ध्यान रखे client को suggestion दे कि waxing करवाने से 2 दिन पहले तक क्या-2 बात ध्यान मे रखे :-
1.
जिस Area पर waxing करवानी हो वहां पर body lotion न लगाए
।
2.
Baby oil and
body oil ना use करें ।
3.
Waxing से पहले
उस area पर shaving use ना करें ।
WAXING AREA
को कैसे PREPARE करे कोई भी treatment देने से पहले working area को prepare करे । एक therapist को चाहिए कि वो treatment से पहले सभी को व्यवस्थित करें । एक therapist को निम्नलिखित बाते ध्यान में रखनी
चाहिए, जैसे :
1.
कोई भी waste पदार्थ use होने के तुरंत बाद dustbin में डाल देना चाहिए
2.
Waste पदार्थ
को डालने के लिए हाथो मे gloves का use करें ।
3.
किसी भी फिसलन से बचने के लिए couch को disposal sheet से cover करें ।
4.
Waxing की strip के लिए अलग से dustbin का use करे
5.
Waxing के according ही heater को गर्म करें ।
6.
Salon मे antiseptic cleanser होने
चाहिए ।
7.
Infection से
बचने के लिए disposal gloves का use करें
8.
Disposal
wooden spatula का use करें ।
9.
Scissors or tweezer sterilize होने चाहिए ।
10.
Client को aftercare advice दे ।
Consultation,
plan and prepare for waxing with the
client Client से waxing से पहले consultation
और planning
कैसे करें
consultation करने के
लिए निम्नलिखित steps अपनाएं
:
1.
Consultation के समय client को waxing का पुरा procedure बताए aftercare advice भी समझाएं ।
2.
Consultation हमेशा
अलग room मे करें
।
3.
यह ध्यान रखने कि Client comfortable feel करें ।
4.
Client से कोई
भी सवाल बेझिझक होकर पूछने को कहे ।
Skin
sensitivity test कैसे करें हमने
पहले भी यह बात discuss की है
कि कोई भी chemical treatment देने से
पहले skin sensitivity test जरुर
करेंगे । client से written मे permission ले ।
Waxing करने
से पहले निम्नलिखित guidelines ध्यान
मे रखे :
1.
Waxing से पहले
skin की condition जरुर जांच ले । waxing से पहले patch test जरुर कर लें ।
2.
Skin
sensitivity test waxing करने के 24 घंटे पहले करें ।
3.
Client का record , record card मे fill करें ।
4.
अगर Skin पर कोई reaction होता है तो उसे देंखे ।
5.
अगर Skin पर कोई redness, swealing या irritation हो तो client को कहें कि वह observe करें.
6.
अगर कोई Reaction होता है तो client को विनम्रता से कहेंगे कि वो यह treatment नहीं करवा सकता ।
Contraindication
of waxing
Condition waxing ऐसी condition जिसमे waxing नहीं करेंगे । waxing पहले contraindication जरुर check कर ले :
1.
कोई नयी चोट लगी हो ।
2.
Hyper –
sensitive skin
3.
Cuts or
wound’s
4.
किसी Product को use करने से allergy होती
हो ।
5.
Blood diseases
(HIV, आदि)
6.
Diabetes
7.
Defective
circulation
8.
Red skin या फटी
हुई skin
Client
record
Record card मे client की सभी details fill करते है । जैसे : client name, address, PH. NO etc. अगर कोई contra – indication है तो दो भी fill करे । अगर किसी product से reaction होता हो तो वो भी fill करें ।
TREATMENT के लिए client
को कैसे prepare
करें :
1. Client को inform करे की वो treatment से पहले bath करे ।
2. Client को कहें की वो waxing से पहले कोई hair removal product use ना करें ।
3. Client को कहें कि जब वो treatment के लिए आए तो clean under-garments पहेनकर आए ।
4. Client से पूछे की उसे किसी product से reaction तो नहीं होता ।
Maintaining client comfortable :
1. यह ध्यान रखे कि Treatment के दोरान client comfortable feel करें ।
2. Client को dress change के लिए अलग से privet space दे ।
3. Client को clean towel दें ।
4. जहां Client को treatment दे वो room privet होना चाहिए । extra person enter नहीं करने चाहिए ।
Waxing equipment and product
Waxing के लिए
निम्नलिखित equipment and product की
आवश्यकता होती है :
1. Heating unit
2.
Couch को protect करने के लिए sheet
3.
Client के
कपडे को protect करने
के लिए sheet
4.
Skin clean करने
के लिए antiseptic lotion
5.
Talcum powder
6.
Cotton wool
7.
Scissor
8.
Tweezer
9.
Spatula
10.
Tissue
11.
Lotion
12.
Cream
13.
Dust bin
14.
Disposable gloves and protective apron
15.
Pillow
16.
After waxing gel
17.
Cleanser
18.
Towel
19.
Strip
20.
Jewellery bowl
Preparation :
1. Client को waxing करने की position मे बिठाए ।
2. Client के कपड़ो को towel से cover करें, ताकि कपडे खराब होने का दर ना रहे ।
3. अगर Eyebrow पर waxing करे तो आँखों को protect करने के लिए eye pad या petroleum jelly apply करें ।
4. Waxing करने से पहले उस area की jewellery remove कराए ।
Waxing procedure
Step 1 : सबसे
पहले client को आरामदायक अवस्था मे बिठाए ।
Step 2 : waxing से
पहले pre-waxing procedure करें ।
Step 3 : waxing के लिए
area decide करें ।
Step 4 : wax को heater मे गर्म करें ।
Step 5 : waxing से
पहले area को clean करें area पर powder लगाए ताकि skin से नमी सोख सके । चिकनी skin पर wax नहीं
लग पाती ।
Step 6 : wax apply करने
से पहले अपनी कलाई पर लगाकर temperature check करें ।
Step 7 : अब spatula से wax को hair की direction मे लगाएं । hair की growth 3 to 6cm (1/8 to ¼ inch) होनी
चाहिए । अगर hair growth बहुत छोटी होगी तो hair अच्छे से pull नहीं हो पाएगे ।
Step 8 : अब waxing लगाए हुए area पर strip रखे और press करें । और उसके
बाद opposite direction मे
झटके से खिच दे ।
Step 9 : strip को pull करते ही एक हाथ से उस area को दुसरे हाथ से press करें ।
Step 10 : waxing करते
जाए और साथ की साथ उस area पर press करते
जाएं ।
Step 11 : अगर
कही hair रह गए हो तो tweezer से pull करें ।
Step 12 : client को waxing के बाद area check करने को कहे ।
Step 13 : उसके
बाद after waxing lotion apply करें ।
Step 14 : उसके
बाद client को after care advice दें ।
After care advice
Treatment देने
के बाद client को
कुछ सलहा दे :
1. अपने हाथो को Wash करें और उसके बाद ही treatment वाली जगह पर antiseptic lotion या cream लगाएं ।
2. Treated
area पर deadrant, perfume, powder apply ना करें ।
3. 48 hours तक hot water से ना नहाए । इससे skin पर irritation हो सकती है ।
4. 48 घंटे तक gym ना करें ।
5. Waxing के बाद 48 hour तक उस area पर exfoliating ना करें । ना ही swimming करे ।
6. Tight
fitting cloth wear ना करे
। इससे bacteria पनप सकते है, तथा infection हो सकता है ।
0 Comments