ES-Level01-U3-S12-Communication and Networking- Receiving and Replying to E-mail

 

Q.1. What are the steps to receive an e-mail? (ईमेल को प्राप्त करने के क्या चरण हैं?)

Ans. Firstly login to your email account. If you are already login then mails in inbox are showing as list with name of sender. Unread mails are appeared as bold. We can click all our mails to read one by one.

सबसे पहले ईमेल अकाउंट को लोग इन करें। यदि आप पहले से लोग इन हैं तो आपको भेजने वाले के नाम के साथ ईमेल की सूची इनबॉक्स में दिखाई देंगी।  बिना पढ़ी हुई ईमेल मोटाई में दिखाई देंगी। हम अपनी सभी ईमेल को एक एक करके क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Q.2. What is meant by forwarding an e-mail? (ईमेल को फॉरवर्ड करने का क्या अर्थ है?)

Ans. We can also forward the email we have received in our inbox. We have to open that email and go to forward option. Then we have to enter an email address of the receiver and then click on send.

जो ईमेल हम इनबॉक्स में प्राप्त करते हैं उसे हम आगे भी भेज सकते हैं। इसके लिए हमें वो ईमेल खोलनी है और उसमें फॉरवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर हमें प्राप्तकरने वाले का ईमेल एड्रैस डालना है और सेन्ड ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Q.3. How we can delete any e-mail in our email account? (हम अपने ईमेल अकाउंट में ईमेल कैसे डिलीट कर सकते हैं?)

Ans. We can also delete our emails that we don’t want to keep in our inbox. We have to select that email at email list page and then click on bin button given above email list. Then it will be deleted and go to trash folder. We can recover our deleted email within some days. After some days it will permanently be deleted from our email account. हम जिन ईमेल को अपने इनबॉक्स में नहीं रखना चाहते हैं, उन्हें हम डिलीट कर सकते हैं। हमें उस ईमेल लिस्ट वाले पेज पर उस ईमेल को सिलेक्ट करना है और ईमेल लिस्ट के ऊपर दिए गए डिलीट icon पर क्लिक करना है। तब यह डिलीट हो जाएगी और ट्रैश फ़ोल्डर में चली जाएगी। हम कुछ दिनों तक अपनी डिलीट की हुई ईमेल को दुबारा पा सकते हैं। कुछ दिनों बाद यह हमारे अकाउंट से स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगी।

Q.4. State true or false. (सत्य या असत्य दर्शाएं।)

a. By choosing the ‘Reply’ option, the e-mail address of the sender of the original message will appear in the “To” field. (रिप्लाइ ऑप्शन चुनने पर मूल संदेश भेजने वाले का पता “To” वाले स्थान में दिखाई देगा।)

b. E-mail is an electronic message transmitted over the internet or computer network from one user to another. (ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक संदेश है जो इंटरनेट या कंप्यूटर की सहायता से एक यूजर से दूसरे यूजर को भेजा जाता है।)

c. You can forward the e-mail by clicking on the delete icon. (आप डिलीट icon पर क्लिक करके ईमेल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।)

Ans. a.       true                    b.    true             c.    false

 

 

Post a Comment

0 Comments